T20 World Cup 2024: विराट कोहली-रोहित शर्मा से छेड़छाड़ की तो बिगड़ा जाएगा सबकुछ, सुपर 8 से पहले दिग्गज ने दी वॉर्निंग

T20 World Cup 2024: वसीम जाफर का मानना है कि आने वाले मैचों में भी रोहित-विराट के साथ ही पारी का आगाज होना चाहिए. इस जोड़ी में बदलाव करने पर पूरा बैटिंग ऑर्डर बदल जाएगा

Profile

Shrey Arya

विराट कोहली और रोहित शर्मा

विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

T20 World Cup 2024: वसीम जाफर का मानना है कि भारत की ओपनिंग जोड़ी नहीं बदलनी चाहिए

T20 World Cup 2024: ओपनिंग में बदलाव पूरा बैटिंग ऑर्डर खराब कर देगा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पहले 4 में से 3 मुकाबले जीते थे. लेकिन इन तीनों ही मुकाबलों में ओपनिंग जोड़ी ने निराश किया. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरूआत कर रहे हैं. लेकिन पहले 3 मैचों में इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ा ने सिर्फ 35 रन बनाए हैं. यही वजह है कि एक बार फिर से यशस्वी को बतौर ओपनर और कोहली को नंबर 3 पर खिलाने की बात की जा रही है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि आने वाले मैचों में भी रोहित-विराट के साथ ही पारी का आगाज होना चाहिए. इस जोड़ी में बदलाव करने पर पूरा बैटिंग ऑर्डर बदल जाएगा.

 

रोहित-विराट ही रहें ओपनर

 

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली से ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए. बीच टूर्नामेंट में इस जोड़ी के बदलाव करने पर टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बिगड़ जाएगा. वसीम ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा,

 

मुझे नहीं लगता कि आपको दोनों को अलग करना चाहिए. आप शायद जायसवाल को लाने के बारे में सोच सकते हैं. शायद आप यही सोच रहे हैं और फिर ऋषभ पंत जिन्होंने नंबर तीन पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी, शायद नंबर चार पर. फिर सूर्यकुमार कहां बल्लेबाजी करेंगे, तो यह पूरे बल्लेबाजी क्रम को गड़बड़ाने वाला है. इसलिए मुझे लगता है कि वे सबकुछ पहले जैसा रखेंगे.

 

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित और विराट की जोड़ी ने 22 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन और अमेरिका के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाए थे. यही वजह है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. हालांकि अमेरिका की पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी. लेकिन अब सुपर-8 के मुकाबले वेस्ट इंडीज में खेले जाएंगे. जहां पर इन दोनों दिग्गजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. 

 

ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share