IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के पास है जोस बटलर का इलाज, टी20 में उनके खिलाफ जंग खा जाता है इंग्लिश कप्तान का बल्ला

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं. लेकिन टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास उनका तोड़ है.

Profile

SportsTak

जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह

जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IND vs ENG: जोस बटलर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छी फॉर्म में हैं

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नहीं चलता जोस बटलर का बल्ला

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दूसरा सेमीफाइनल टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं. बटलर मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में भी हैं. लेकिन टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास उनका तोड़ है. बटलर का बल्ला बुमराह के सामने जंग खा जाता. टी20 में बटलर बुमराह को देखते ही पवेलियन का रास्ता नापने लगते हैं. तो चलिए सेमीफाइनल से पहले आपको जोस बटलर के खिलाफ बुमराह के आंकड़ों के बारे में बताते हैं.

 

बुमराह बनाम बटलर

 

टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जोस बटलर 12 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. इनमें से बुमराह ने उन्हें 4 बार आउट किया है. बटलर ने इन 12 मैचों में बुमराह के खिलाफ 82 गेंद पर 72 रन बनाए हैं. जहां पर उनका स्ट्राइक रेट भी 86.58 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में दोनों खिलाड़ियों का 4 बार आमना-सामना हुआ है. इन चार मैचों में बुमराह ने उन्हें 2 बार चलता किया है. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट निकाल चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी बुमराह की गेंदबाजी काफी धारदार है. उन्होंने 6 मैचों में 4.08 की इकॉनमी से रन देकर 11 विकेट निकाले हैं.

 

बता दें कि इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया था. जहां पर साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से बाजी मारकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच जो भी टीम बाजी मारेगी वह 29 जून को खिताबी जंग के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Semi Final: भारत- इंग्‍लैंड मैच में बारिश ने डाली खलल तो इतने बजे से शुरू हो जाएगी ओवर्स में कटौती, यहां जानें हर एक डिटेल

IND vs ENG: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल? जानें भारत-इंग्‍लैंड के मैच में कैसा रहेगा गयाना का वेदर

भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share