T20 World Cup 2024, USA vs ENG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ग्रुप स्टेज और उसके बाद सुपर-आठ स्टेज में इंग्लैंड ने करो या मरो के मुकाबले में धमाल कर डाला. ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड ने ओमान के सामने 19 गेंद में जीत दर्ज करके सुपर-आठ में जगह बनाई थी. जबकि अब अमेरिका को 58 गेंद में हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर डाली. जिसमें अमेरिका के सामने उनके कप्तान जोस बटलर का बल्ला भी गरजा और उन्होंने 38 गेंद में छह चौके व सात छक्के से 83 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह बटलर की फॉर्म और इंग्लैंड की 10 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद उनके ही देश के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया में बड़ी भविष्यवाणी कर दी.
ADVERTISEMENT
माइकल वॉन ने सबको दी चेतावनी
इंग्लैंड की अमेरिका के सामने 10 विकेट की धमाकेदार जीत और उसके सेमीफाइनल में जाने के बाद माइकल वॉन ने एक्स हैंडल पर लिखा,
जब जोस बटलर फायर करना शुरू करता है तो इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतन के चांस बढ़ जाते हैं. सब लोग सावधान रहें.
इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से कैसे रौंदा ?
वहीं मैच की बात करें तो अमेरिका के सामने इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अंत में पांच गेंदों में चार विकेट झटके. जबकि इस दौरान इंग्लैंड के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए हैं. जबकि जॉर्डन के प्रदर्शन से अमेरिका की टीम पहले खेलते हुए 115 रन ही बना सकी. इसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर ने 38 गेंद में छह चौके व सात छक्के से 83 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि 21 गेंद में दो चौके से 25 रन बनाकर फिल साल्ट भी नाबाद लौटे. जिससे इंग्लैंड ने 9.4 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 117 रन बनाने के साथ दस विकेट की जीत दर्ज कर डाली.
ये भी पढ़ें :-
Ajinkya Rahane Nickname: शेन वॉर्न ने क्यों बदल दिया अजिंक्य रहाणे का नाम, जानिए इसकी दो वजह