Sandeep Lamichhane visa denied: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. हाल ही में टीम के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने को नेपाल की हाई कोर्ट ने रेप केस में बरी किया था. और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने को लेकर उनका रास्ता साफ हो गया है. लेकिन अब नई रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस स्पिनर को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया है.
ADVERTISEMENT
नेपाल क्रिकेट ने टीम में किया था शामिल
दरअसल जैसे ही हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया कुछ समय के भीतर ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल ने साफ कह दिया कि वो अब इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने के लिए तैयार हैं. पिछले साल सितंबर में काठमांडू में एक पुलिस थाने में संदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. ऐसे में कोर्ट ने इस मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन संदीप ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.
बता दें कि रेप केस के बाद संदीप फरार भी हुए थे. उस दौरान वो वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे थे. ऐसे में गिरफ्तारी का वारंट जारी होते ही उन्हें देश लौटने का आदेश मिला. अंत में नेपाल पुलिस ने इंटरपोल की मदद ली और फिर जैसे ही संदीप एयरपोर्ट पर आए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. संदीप को भी टीम में जगह मिली है. नेपाल टीम के कप्तान रोहित पौडेल हैं. टीम को अपना पहला मुकाबला 4 जून को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. बता दें कि संदीप लामिछाने नेपाल टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में इसलिए भी अहम खिलाड़ी हैं क्योंकि उन्हें दुनिया का अलग अलग टी20 लीग्स खेलने का अनुभव है. वो बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग और लंका प्रीमियर लीग में हिस्सा ले चुके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजवंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल, कमल सिंह ऐरी.
ये भी पढ़ें: