न्यूजीलैंड की टीम ने बेहद अलग अंदाज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. साल 2023 में भी टीम ने इस मौके को स्पेशल बनाया था. न्यूजीलैंड ने इस बार युवाओं को टीम का ऐलान करने का मौका दिया. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने युवा मटिल्डा और एंगस को ये जिम्मेदारी दी. इन दोनों ने मिलकर ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों के परिवार के वीडियो के जरिए टीम का ऐलान किया था.
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड की टीम ने खुलासा किया कि टीम ऐलान के दौरान जब सभी खिलाड़ियों के परिवारों का वीडियो वायरल हुआ था तब सभी ने इसकी तारीफ की थी. ऐसे में टीम ने एक बार फिर अलग तरह का आइडिया अपनाया है.
29 अप्रैल को आईसीसी के डेडलाइन से ठीक तीन दिन पहले न्यजीलैंड ने ये ऐलान किया. इस बार टीम की कमान केन विलियमसन को दी गई है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो को भी टीम में जगह मिली है. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट को भी मौका मिला है. पेसर आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में है. टीम ऐलान के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम ने जर्सी भी लॉन्च कर दी है.
दोनों टीमों ने की जर्सी लॉन्च
न्यूजीलैंड की टीम ने जो जर्सी लॉन्च की है उसमें 1999 वर्ल्ड कप जर्सी की झलक देखने को मिली है. न्यूजीलैंड की टीम काले रंग की जर्सी में नजर आती है. लेकिन इस बार टीम ने अलग रंग चुना है जो एक्वॉ है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने भी अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. साउथ अफ्रीका की टीम के सीने और पेट पर पीला रंग है. वहीं कंधे पर टीम का ध्वज और नीचे की तरफ हरा रंग है.
साउथ अफ्रीका के राष्ट्रीय फूल को भी जर्सी पर रखा गया है. दोनों टीमों ने अपनी जर्सी पर पारंपरिक रंग दिया है. ऐसे में फैंस को दोनों टीमों की जर्सी बेहद ज्यादा पसंद आ रही है.
न्यूजीलैंड स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरेल मिचेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी. रिजर्व: बेन सियर्स
ये भी पढ़ें-