कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सहवाग ने दी नसीहत, कहा- गेंदबाज सोचते हैं विराट भाई आराम से खेलेंगे, तो मैं...

कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सहवाग ने दी नसीहत, कहा- गेंदबाज सोचते हैं विराट भाई आराम से खेलेंगे, तो मैं...
विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्‍डर हैं

Highlights:

IPL 2024: विराट कोहली ऑरेंज कैप होल्‍डर हैं

IPL 2024: कोहली के आईपीएल 2024 में 500 रन पूरे

विराट कोहली आईपीएल 2024 के ऑरेंज कैप होल्‍डर हैं. उनके इस सीजन 500 रन पूरे हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सिर्फ कोहली का ही बल्‍ला चल रहा है, मगर इसके बावजूद उनकी बैटिंग की आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय दिग्‍गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का तो ये तक मानना है कि गेंदबाजों में कोहली का खौफ खत्‍म हो गया है और उन्‍हें फिर से अपना खौफ पैदा करना होगा.

 

500 रन बनाने के बावजूद कोहली की आलोचना बीच के ओवर में स्‍ट्राइक रेट कम होने की वजह से हो रही है. आईपीएल के इस सीजन में कोहली की रफ्तार बीच में ओवर में धीमी नजर आई. जिस पर सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि उनका नंबर इसलिए गिर रहा है, क्‍योंकि दूसरे से कोई योगदान नहीं मिल रहा. दूसरी तरफ से विकेट भी गिर रहा है और उन्‍हें रन भी बनाने पड़ते हैं और रुकना पड़ता है. 

 

मिडिल ओवर्स में क्‍यों गिर रहा है कोहली का स्‍ट्राइक रेट? 

 

सहवाग का कहना है कि अगर आरसीबी के ग्‍लेन मैक्‍सवेल, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार बीच के ओवर्स में चले तो उनका नंबर गिरता हुआ नजर नहीं आएगा. उन्‍होंने कहा-

 

कोहली डिफरेंट खिलाड़ी है. अगर आप पावरप्‍ले में सेट हैं तो दूसरे छोर पर विकेट गिरे या नहीं गिरे, उससे कोई मतलब नहीं होता. आप बड़े प्‍लेयर हैं तो आपको गेम को कंट्रोल करना होगा. गेम कंट्रोल करने के लिए हर ओवर में एक चौका छक्‍का आपको मारना है. दूसरे को खेलने के लिए सिर्फ दो ही बॉल दो. ऐसे में बीच के ओवर्स आराम से निकल जाएंगे.

 

सहवाग का कहना कि स्पिनरों में उनका खौफ होना चाहिए. उन्‍हें इस बात तो खौफ होना चाहिए कि अगर उन्‍होंने गेंद इधर-उधर डाली तो कोहली बड़ा शॉट मार देंगे. सहवाग ने कहा-

 

अभी ऐसा लगा रहा है कि गेंदबाज आकर डाल जाते हैं. उन्‍हें मालूम है कि कोहली अब आराम से खेलेंगे तो मैं डाल देता हूं.  कोहली को स्पिनरों की नजर में वो खौफ फिर से पैदा करना होगा.

 

मिडिल ऑवर्स में कोहली का स्‍ट्राइक रेट


आईपीएल के इस सीजन में कोहली के नाम 10 मैचों में 71.42 की एवरेज से 500 रन है, जिसमें एक शतक और 4 फिफ्टी शामिल है. कोहली के इस दौरान स्‍ट्राइक रेट की बात करें तो 16 से 20 ओवर में बीच उनका स्‍ट्राइक रेट बेहतर रहा. वो इस सीजन तीन बार 16 से 20 ओवर में बीच खेले, जिसमें 177.50 की स्‍ट्राइक रेट 40 गेंदों में 71 रन बनाए. वहीं 1 से 6 ओवर के बीच उन्‍होंने 9 बार बल्‍लेबाजी की, जिसमें 155.40 की स्‍ट्राइक रेट 216 रन बनाए. बात अगर बीच के ओवर्स की करें तो उन्‍होंने 7 से 10 ओवर के बीच 6 बार बैटिंग की, जिसमें 57 गेंदों में 69 रन बनाए. उनका स्‍ट्राइक रेट 121.05 का रहा. वहीं 11 से 15 ओवर के बीच उन्‍होंने 5 बार बैटिंग की, जिसमें उन्‍होंने 125.42 की स्‍ट्राइक रेट 59 गेंदों में 74 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें- 

IPL Backstage: सोनी से लेकर स्टार स्पोर्टस तक, 16 साल में 3 बार बदले मीडिया राइट्स, 8200 करोड़ से अब 48 हजार करोड़ तक पहुंची कीमत

T20 World Cup 2024: आईपीएल के बीच वर्ल्‍ड कप के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, इस दिन भरेगी उड़ान, तारीख आई सामने

बड़ी खबर: न्‍यूजीलैंड की 15 सदस्‍यीय T20 World Cup 2024 टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान