टी20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है. इसी बीच वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम कब रवाना होगी, इसे लेकर तारीख आमने सामने आई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार टीम इंडिया आईपीएल के बीच वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो सकती है. सोर्स के अनुसार टीम पहले बैच में उन प्लेयर्स के साथ वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो सकती है, जो उस वक्त तक आईपीएल से बाहर हो गए होंगे. रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया 21 मई को वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भर सकती है.
प्लेयर्स में उलझे सेलेक्टर्स
हर कोई वर्ल्ड कप टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किन प्लेयर्स को वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलता है. हालांकि 15 सदस्यीय स्क्वॉड में अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति कई पोजीशन को लेकर उलझी हुई है. दूसरे विकेटकीपर विकल्प को लेकर चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी पड़ सकती है.
विकेटकीपर बनें चयनकर्ताओं का सिरदर्द
दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर चयनकर्ता संजू सैमसन और केएल राहुल के बीच में उलझे हुए हैं, जबकि ऋषभ पंत ने आईपीएल में अपनी फिटनेस साबित कर दी है और वो इस पोजीशन के लिए पहली चॉइस हैं. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में करेगी. आयरलैंड के बाद ग्रुप ए में 9 जून को वो पाकिस्तान से टकराएगी. भारतीय टीम अपने शुरुआती तीनों मुकाबले न्यूयॉर्क में ही खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
बड़ी खबर: न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय T20 World Cup 2024 टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान