SA vs AFG Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का फाइनल खेलने का सपना टूट गया है. अपने पहले सेमीफाइनल में उन्हें साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 56 रन ही बनाए थे. जवाब में अफ्रीकी टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब साउथ अफ्रीकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई. लेकिन अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. उनका भरोसा अब दोगुना हो गया है.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान किसी को भी हरा सकती है
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल अफगानिस्तान को हार का सामना पड़ा. लेकिन इस हार के बावजूद कप्तान राशिद खान निराश हैं मगर नाराज नहीं. साथ ही उनका कॉन्फिडेंस अब दोगुना हो गया. उनका मानना है कि अब अफगानिस्तान की टीम किसी को भी हरा सकती है. इसके लिए उनकी तैयारी जारी है. मैच के बाद उन्होंने कहा,
हमने इस टूर्नामेंट का लुत्फ़ उठाया है. हम सेमीफ़ाइनल खेलना और अफ़्रीका जैसी टॉप टीम से हारना स्वीकार है. यह हमारे लिए सिर्फ़ शुरुआत है, हमारे पास किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास है. हमें बस इस प्रक्रिया को जारी रखने की ज़रूरत है. यह हमारे लिए सीखने का एक बेहतरीन अनुभव रहा है. प्रतियोगिता से हम जो सीखते हैं वह है आत्मविश्वास. हम जानते हैं कि हमारे पास कौशल है, यह सिर्फ़ कठिन परिस्थितियों, दबाव की स्थितियों को संभालने के बारे में है. कुछ काम करने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर मध्य क्रम में पारी को आगे बढ़ाने के लिए.
साउथ अफ्रीका के लिए इस ऐतिहासिक जीत के हीरो तबरेज शम्सी और मार्को यानसन रहे. दोनों की दमदार गेंदबाजी ने अफगान टीम को 11.5 ओवर में 56 रन पर समेट दिया था. शम्सी ने 1.5 ओवर में छह रन पर तीन विकेट लिए, जबकि मार्को यानसन ने 3 ओवर में 16 रन पर तीन विकेट चटकाए. जिसके बाद मार्करम की टीम ने 57 रन के आसान लक्ष्य को 8.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी