भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में उसने 205 रन का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर रोक दिया. इससे टीम इंडिया 24 रन से जीती. इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया तो दूसरा बराबर कर दिया. सेमीफाइनल में इसे भी तोड़ने का मौका रहेगा. वहीं भारत टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई. उसने यहां पर भी पाकिस्तान को पछाड़ा.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने सबसे पहले टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारतीय कप्तान के नाम 157 मैचों में 4165 रन हैं. उन्होंने 32.03 की औसत और 140.75 की स्ट्राइक रेट से यह कमाल किया है. बाबर के नाम 123 मैच में 41.03 की औसत और 129.08 की स्ट्राइक रेट से 4145 रन हैं. भारत के विराट कोहली के पास भी बाबर को पछाड़ने का मौका है. वे अभी तक 123 मैचों में 48.84 की औसत और 137.31 की स्ट्राइक रेट से 4103 रन बना चुके हैं. इन तीनों के अलावा किसी और बल्लेबाज ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 4000 रन नहीं बनाए हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की 48वीं जीत
रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 48वां टी20 मुकाबला जीता है. अब रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सर्वाधिक मैच जीतने वाले कप्तान हैं. उन्होंने 60 मैचों में यह कमाल किया है. बाबर ने भी 48 टी20 इंटरनेशनल मैच अपनी कप्तानी में जीते हैं लेकिन उन्होंने 85 मैचों में कप्तानी की है. तीसरे नंबर पर युगांडा के ब्रायन मसाबा का नाम आता है जिन्होंने 60 में से 45 मैच जीते हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑएन मॉर्गन ने 72 में से 42 मैच जिताए थे.
वहीं भारत टी20 इंटरनेशनल में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम है. उसके बाद पाकिस्तान का नाम है जिसने 143 मुकाबले जीते हैं. न्यूजीलैंड ने इस फॉर्मेट में 113 और ऑस्ट्रेलिया ने 106 मैच में विजय हासिल की है.
ये भी पढ़ें
तिलक वर्मा का जिम्बाब्वे दौरे पर क्यों नहीं हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
बड़ी खबर: भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा, अब इस टीम से होगा मुकाबला, जानिए पूरी जानकारी
IND vs AUS : टीम इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले कैसे टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाएगी जगह, ऑस्ट्रेलिया पर जीत से ये क्या हुआ ?