भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. इसके चलते वह रिटायर हो गए थे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने इंजरी को लेकर कहा कि उनका ध्यान जीतने पर है. यह वर्ल्ड कप है, गेंद चाहे बाजू पर लगे या सिर पर, वह सब पीछे हो जाता है. फोकस देश के लिए खेलना होता है. भारत और पाकिस्तान की टक्कर न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी स्टेडियम में होगा. यहां पिच पर असमान उछाल है जिससे बल्लेबाजों की राह मुश्किल होती है.
ADVERTISEMENT
रोहित से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पूछा गया कि आयरलैंड के खिलाफ मैच में आपको और ऋषभ पंत को चोट लगी थी इससे कितना असर पड़ता है? रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
यह मुश्किल है. लेकिन मैं फिर से अनुभव की बात कहना चाहूंगा कि बहुत सारे खिलाड़ी अनुभवी हैं और 140 करोड़ लोगों में से वे ही देश की तरफ से खेल रहे हैं इसकी वजह यह है कि वे मानसिक तौर पर मजबूत हैं. वे घर पर बैठे बाकी लोगों से अलग हैं. जब आप सबसे बड़े मंच पर खेलते हैं तो इन प्रहारों का कोई मतलब नहीं है. फर्क इस बात से पड़ता है कि आपके सामने क्या है.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां पर खेलते हैं तो भी चोट लग सकती है. इस तरह की चुनौतियां आती हैं जिनका सामना करना होता है. उन्होंने कहा,
कई सारे उदाहरण हैं. जब हम साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं इस तरह की चुनौतियां आती हैं. हमने मानसिक मजबूती के जरिए गाबा टेस्ट जीता था. जब आखिरी दिन हम वहां बैटिंग कर रहे थे तो असमान उछाल था. कई सारे बल्लेबाजों को अंगुली, छाती पर गेंद लगी थी. इस तरह की बाधाओं को पार करना होता है. इस तरह के पलों में आप व्यक्तिगत तौर पर चाहते हैं कि मौजूद रहें और खुद को परखें. यह वर्ल्ड कप है. आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं. आपकी अंगुली, बाजू और सिर पर जो चोटें लगती हैं वे सब पीछे रह जाती है. आपको टीम के काम को सबसे आगे रखना होता है और काम पूरा करना होता है.
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: पाकिस्तानी टीम में बड़ा फेरबदल, स्टार खिलाड़ी की टी20 वर्ल्ड कप के बीच होगी छुट्टी, नौसिखिए क्रिकेटर की एंट्री!
Video: शाहीन अफरीदी को भारतीय फैंस ने न्यूयॉर्क में घेरा, कहा- भारत के सामने अच्छी बॉलिंग नहीं करनी, रोहित-विराट को अच्छा दोस्त समझो