टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित किया था. भारतीय टीम 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली आई थी. इसी दिन 11 बजे कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. पीएम ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों से बात की. इस बातचीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलतफहमी के बारे में बड़ा खुलासा किया. रोहित ने बताया कि साल 2007 में ट्रॉफी जीतने के बाद वह इसे आसान काम समझने लगे थे.
ADVERTISEMENT
दूर हुई रोहित की गलतफहमी
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब भारत लौटी तो पीएम मोदी ने भी उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के साथ बातचीत में रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी गलती के बारे में बड़ा खुलासा किया. रोहित ने साल 2007 में अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया था. जिसके बाद वह इसे आसान काम मानने लगे थे. पीएम के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
सच कहूं तो 2007 में पहली बार मैं टीम में आया था और एक टूर हमने आयरलैंड में किया था, जहां पर राहुल भाई कैप्टन थे. उसके बाद हम सीधे साउथ अफ्रीका चले गए, वर्ल्ड कप के लिए. वहां पर हम वर्ल्ड कप जीत गए. जब हम इंडिया आए वर्ल्ड कप जीतकर तो पूरी मुंबई रास्ते में थी. हमें एयरपोर्ट से वानखेडे स्टेडियम जाने में 5 घंटे लगे. दो तीन दिन बाद मुझे अहसास हुआ कि वर्ल्ड कप जीतना काफी आसान है, लेकिन उसके बाद वर्ल्ड कप आते गए. बहुत बार हम पास पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाए. ये वर्ल्ड कप में एक चीज में कॉन्फिडेंड के साथ कह सकता हूं कि लोगों में काफी डेस्पिरेशन और हंगर था.
बता दें कि पिछले एक दशक में टीम इंडिया ने कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह बनाई. लेकिन वह खिताब जीतने से चूक गए. बारबाडोस में टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें-