IND vs ENG, Semifinal : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. जिसके बाद भारत ने अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान और उसके बाद भारत से हारकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 41 गेंद में 92 रनों की पारी खेलने और उनकी वर्ल्ड कप से छुट्टी करने के बाद रोहित शर्मा ने बेहतरीन जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने पर क्या कहा ?
इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर कहा,
पिछले मैच से सीखा कि हमने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. मैं इसी तरह से खेलना चाहता था और मैं काफी खुश हूं. इसके अलावा टीम के गेंदबाजों ने भी बहुत बढ़िया काम किया और ऑस्ट्रेलिया पर जीत से मजा आ गया.
ऑस्ट्रेलिया कैसे हुई वर्ल्ड कप से बाहर ?
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसे सुपर-आठ स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलना था. अफगानिस्तान से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के सामने करो या मरो वाला मुकाबला बन गया था. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में 41 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे भारत ने मैच में 205 रन बनाए और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया. इसी हार के साथ ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते लगभग बंद हो गए थे और उसकी किस्मत बांग्लादेश की जीत पर अटकी थी, मगर ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली अफगानिस्तान टीम ने अपने आखिरी मैच में जैसे ही बांग्लादेश की मात दी ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर समाप्त हो गया. जबकि दूसरी तरफ बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली अफगान टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT