IND vs ENG, Semifinal : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को गयाना में खेला जाना है. इस मैच में जहां बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा से एक ऐसा सवाल पूछा कि बतौर कप्तान रोहित शर्मा का दर्द बाहर आ गया.
अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा से क्या पूछा ?
भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने रोहित शर्मा से पूछा कि आपके ड्रेसिंग रूम में शांत और कूल रहने का मंत्र क्या है. इस पर रोहित शर्मा ने कहा,
पिछले मैच से सीखा कि हमने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. मैं इसी तरह से खेलना चाहता था और मैं काफी खुश हूं. इसके अलावा टीम के गेंदबाजों ने भी बहुत बढ़िया काम किया और ऑस्ट्रेलिया पर जीत से मजा आ गया.
भारत का विजयी अभियान जारी
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो भारत अभी तक किसी भी टीम से हारा नहीं है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अमेरिका, आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया. जबकि इसके बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया. अब टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. जबकि साल 2013 के बाद से जारी आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी समाप्त करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी