SA vs ENG: इंग्लिश खिलाड़ी ने लाइव मैच में की चीटिंग, अंपायर ने नॉट आउट कहा तो भिड़ गए कप्तान, देखिए Video

SA vs ENG: इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ने क्विंटन डिकॉक का कैच लपका लेकिन इसे सही तरह से नहीं पकड़ा और थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

मार्क वुड ने क्विंटन डिकॉक का कैच सही से नहीं लपका.

मार्क वुड ने क्विंटन डिकॉक का कैच सही से नहीं लपका.

Highlights:

थर्ड अंपायर ने मार्क वुड द्वारा पकड़े गए क्विंटन डिकॉक के कैच को सही नहीं माना.

मार्क वुड कैच लेने के दौरान कंट्रोल में नहीं थे और उनकी अंगुली गेंद के नीचे नहीं थी.

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में एक कैच पर विवाद देखने को मिला. इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड ने क्विंटन डिकॉक का कैच लपका लेकिन इसे सही तरह से नहीं पकड़ा और थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया. इससे इंग्लैंड की टीम सहमत नहीं दिखी. कप्तान जॉस बटलर और वुड कैच को लेकर अंपायर से बहस करते देखे गए. हालांकि रिप्ले में साफ था कि वुड ने गेंद को सही से नहीं लपका और वह जमीन को छू रही थी. इससे डिकॉक को जीवनदान मिला.

 

SA vs ENG T20 World Cup 2024 Scorecard

 

डिकॉक का कैच लपकने की घटना नौवें ओवर में हुई. यह ओवर आदिल रशीद ने कराया. उनकी दूसरी गेंद पर डिकॉक ने स्लॉग स्वीप खेला. गेंद हवाई यात्रा करते हुए डीप स्क्वेयर लेग की तरफ गई और यहां पर वुड खड़े थे. उन्होंने गेंद को जमीन के काफी करीब लपका. डिकॉक ने अंपायर्स से कैच को चैक करने को कहा. रिप्ले में सामने आया कि वुड गेंद को सही तरीके से जज नहीं कर पाए. उन्होंने ऐन मौके पर आगे की तरफ हाथ किए और गेंद को गिरने से ठीक पहले पकड़ा. लेकिन वे देरी कर बैठे. गेंद पूरी तरह से उनके हाथों में नहीं आ सकी और वह जमीन को लग गई. इस दौरान वुड कंट्रोल में नहीं थे.

 

 

थर्ड अंपायर जोएल विल्सन ने दो-तीन बार रिप्ले देखने के बाद डिकॉक को नॉट आउट करार दिया. कैच लेने के दौरान वुड की अंगुलिया गेंद के नीचे नहीं थी. इंग्लैंड का खेमा इस फैसले से खुश नहीं था. बटलर और वुड ने काफी देर तक अंपायर से इस बारे में बात की. लेकिन आखिर में उन्हें जाना पड़ा.

 

 

डिकॉक ने लगाया अर्धशतक

 

डिकॉक बाद में जोफ्रा आर्चर के शिकार बने. 12वें ओवर में वे आउट हुए और जॉस बटलर ने उनका कैच लिया. वे स्लॉअर बाउंसर को मारने की कोशिश में आउट हुए. डिकॉक ने 38 गेंद का सामना किया और चार चौके व इतने ही छक्के लगाकर 65 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया बिना खेले हासिल कर सकती है सेमीफाइनल का टिकट, लेकिन झेलना पड़ेगा ये तगड़ा नुकसान, जानिए नए समीकरण?
IND vs BAN : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर विंडीज दिग्गज ब्रायन लारा का विस्फोटक बयान, कहा - '24 गेंद में 24 रन कोई महानता नहीं'
शाहीन अफरीदी, मथीशा पथिराना, ट्रेंट बोल्ट, मार्क वुड और सौरभ नेत्रवलकर इस T20 लीग से रिलीज, जानिए किन टीमों ने लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share