WI vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-2 से दो सेमीफाइनलिस्ट तय, जानें कब और कहां होगी फाइनल के लिए टक्कर

WI vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए दो टीमें तय हो गई हैं. इनमें टॉप पर रही साउथ अफ्रीका के साथ-साथ इंग्लैंड शामिल है.  

Profile

Shrey Arya

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टीम

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड टीम

Highlights:

WI vs SA: वेस्ट इंडीज को हराकर सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकाWI vs SA: ग्रुप-1 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

WI vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मुकाबला वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से बाजी मारकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. पहले बैटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला. जवाब में अफ्रीकी टीम ने 16.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना कर बाजी मारी. उनकी इस जीत के साथ ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए दो टीमें तय हो गई हैं. इनमें टॉप पर रही साउथ अफ्रीका के साथ-साथ इंग्लैंड शामिल है.  

 

सेमीफाइनल में इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं. ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. इंग्लैंड ने 23 जून को अमेरिका के खिलाफ 10 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था. वहीं साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज को मात देकर अपनी सीट पक्की की. ग्रुप-2 में 6 अंक के साथ साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर थी. ऐसे में उनका मुकाबला ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ होगा. वहीं ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड का सामना ग्रुप-1 की टॉप टीम के साथ होना.

 

कब और कहां होंगे मुकाबले?

 

सेमीफाइनल के मुकाबले 26 जून और 27 जून को खेले जाने हैं. साउथ अफ्रीकी टीम 26 जून को तरोबा में पहला और इंग्लैंड 27 जून को प्रोविडेंस में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लेती है तो उनका मुकाबला इंग्लैंड के साथ ही होगा. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम इन हालात में ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रही टीम के साथ भिड़ेगी.

 

बात अगर वेस्ट इंडीज बनाम साउथ अफ्रीका के मुकाबले की करें तो पहले बैटिंग करने उतरी वेस्‍ट इंडीज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे. बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला. जिसे अफ्रीकी टीम ने 16.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स ने 27 गेंद पर 29 रन, हेनरिक क्‍लासन ने 10 गेंदों में 22 और मार्को यानसन ने 14 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए. इस मैच में 4 ओवर के दौरान 27 रन देकर 3 विकेट लेने वाले तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share