T20 WC: 'पाकिस्तानी क्रिकेटर को चाय बनाने के लिए टीम में रखा गया था', बाबर आजम पर लगा बड़ा आरोप

T20 WC: पाकिस्तानी पत्रकार अब्दुल माजिद ने बाबर आजम पर आरोप लगाया है और कहा है कि अबरार अहमद को अमेरिका सिर्फ चाय बनाने और पिलाने के लिए ले जाया गया था.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

ट्रेनिंग के दौरान बाबर आजम और अबरार अहमद

ट्रेनिंग के दौरान बाबर आजम और अबरार अहमद

Highlights:

T20 WC: पाकिस्तानी पत्रकार अब्दुल माजिद ने बड़ा आरोप लगाया हैT20 WC: अब्दुल माजिद ने कहा कि अबरार को टीम के भीतर चाय बनाने के लिए रखा गया था

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. टीम सुपर स्टेज से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में हार के बाद अब तक टीम को फजीहत झेलनी पड़ी है. लेकिन इस बीच बाबर आजम और टीम पर दिग्गज पत्रकार अब्दुल माजिद भट्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 25 साल के युवा स्पिनर अबरार अहमद को टीम टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ चाय बनाने के लिए ले गई थी. भट्टी का बयान अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कई फैंस इसे लेकर खफा हैं.

 

पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा आरोप


जियो न्यूज के साथ खास बातचीत में भट्टी से पूछा गया था कि पीएसएल स्टार उसामा मीर को वर्ल्ड कप के दौरान पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया था. ऐसे में माजिद ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग के टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उसामा मीर को इसलिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया था क्योंकि उन्होंने पीसीबी में बैठे कुछ लोगों को नाराज कर दिया था. लेकिन टीम के भीतर जो चुने गए थे उन्हें भी मौका नहीं मिला.

अबरार को चाय बनाने के लिए रखा गया था.


बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जब अबरार अहमद को प्लेइंग 11 से बाहर किया था तब कई लोगों ने सवाल उठाए थे. फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर आजम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. इस दौरान ये कहा गया था कि शादाब खान के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम के भीतर लिया गया जबकि अबरार अहमद को बाहर कर दिया गया.

 

इस मुद्दे पर माजिद ने कहा कि जितना मैंने सुना है और मेरे सूत्रों ने बताया है उससे यही पता चला है कि अबरार को टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ चाय बनाने के लिए रखा गया था. पाकिस्तान टीम के जो करीबी हैं उन्होंने कहा है कि वो अच्छी चाय बनाते हैं. जिस कमरे में महफिल जमी होती है उसमे कहते हैं कि अबरार को बुला लें वो सबको चाय बनाकर पिलाएंगे. वहीं जब भी टीम के भीतर अच्छा माहौल होता था तब अबरार ही चाय बनाते थे. वो एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन अमेरिका से वो बिना खेले ही वापस लौट गए. 
 

ये भी पढ़ें

Breaking: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में बड़े बदलाव, तीन वर्ल्ड चैंपियन पहले दो मैचों से बाहर, KKR के स्टार समेत इन नौजवानों को मिला मौका

Olympic : साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में 4655 वीमेंस एथलीट ने 116 साल बाद किया बड़ा करिश्मा, जब महिलाओं ने पुरुषों की बराबरी करके लहराया परचम

भारत-श्रीलंका में अगला टी20 वर्ल्ड कप, इन 12 टीमों ने किया क्वालिफाई, 8 जगहों के लिए 5 महाद्वीपों के देशों में अब होगी लड़ाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share