T20 WC 2024: पाकिस्तानी फैन ने माइकल वॉन के लिए मजे तो पूर्व क्रिकेटर ने दिया ऐसा जवाब, पूरी टीम कर दी ट्रोल

T20 WC 2024: इंग्लैंड की टीम जैसे ही सुपर 8 में पहुंची पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तान के उस फैन को ट्रोल कर दिया जिसने बारिश के चलते वॉन को ट्रोल करने की कोशिश की थी.

Profile

Neeraj Singh

कमेंट्री के दौरान माइकल वॉन, जीत के बाद इंग्लैंड की टीम

कमेंट्री के दौरान माइकल वॉन, जीत के बाद इंग्लैंड की टीम

Highlights:

T20 WC 2024: इंग्लैंड की टीम सुपर 8 में पहुंच गई है

T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही स्कॉटलैंड को हराया इंग्लैंड की टीम सुपर 8 में पहुंच गई

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तानी फैन को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. इंग्लैंड की टीम के साथ ऐसा तब हुआ जब ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया और इंग्लैंड को बड़ा तोहफा दिया. इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया अब दूसरी टीम बन गई है जो ग्रुप बी की तरफ से सुपर 8 में पहुंच गई है.

 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम जैसे ही सुपर 8 में पहुंची पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उस फैन  को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा जिसने माइकल वॉन को इंग्लैंड को लेकर ट्रोल किया था. पाकिस्तानी फैन ने बारिश की फोटो डाली थी और इंग्लैंड को लेकर कहा था कि कर्मा सच होता है. लेकिन जैसे ही इंग्लैंड की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया वॉन ने इस पाकिस्तानी फैन को ट्रोल करने का मौका हाथ से नहीं जाने दिया. वॉन ने उस फैन के ट्वीट को शेयर कर कहा कि मॉर्निंग नवाज...सुपर 8 के लिए तैयार हैं. क्या आप लोग हो?

 

 

 

बाबर आजम पर साधा था निशाना


माइकल वॉन ने पाकिस्तान के प्रदर्शन को लेकर हाल ही में बाबर आजम पर निशाना साधा था. वॉन ने कहा था कि वो छोटे फॉर्मेट में बाबर आजम को कप्तान नहीं देखते हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम सुपर 8 में क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

 

इंग्लैंड कैसे पहुंची सुपर 8 में?


बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने नामीबिया के खिलाफ मैच खेला और ये मैच सिर्फ 11 ओवरों का ही हुआ. मैच के बीच में बारिश आ गई जिससे दोनों टीमों का मैच फिर 10-10 ओवरों का हो गया. इंग्लैंड की टीम ने 10 ओवरों में कुल 122 रन बनाए. इसमें हैरी ब्रूक ने 20 गेंद पर 47 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद पर 31 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और नामीबिया की टीम को 84 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 41 रन से मैच जीत लिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जैसे ही स्कॉटलैंड की टीम को हराया इंग्लैंड की टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. 
 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 से पाकिस्तान की टीम बाहर मगर इसके बावजूद सुपर-8 में खेलेंगे ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानिए क्या है मामला ?

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के बाहर होने पर शाहिद अफरीदी ने अपने दामाद का बचाव करते हुए बाबर आजम को जमकर सुनाया, बताई अंदर की बात

Team India Super-8 Schedule : कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होते ही टीम इंडिया के सुपर-8 मुकाबलों का शेड्यूल आया सामने, जानिए किससे और कब होगी टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share