David Warner World Record:डेविड वॉर्नर ने तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

David Warner World Record: ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज डेविड वॉर्नर ने क्रिस गेल का टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो नए वर्ल्‍ड रिकॉर्ड होल्‍डर बन गए हैं. 

Profile

किरण सिंह

ओमान के खिलाफ शॉट लगाते डेविड वॉर्नर (PC: Getty)

ओमान के खिलाफ शॉट लगाते डेविड वॉर्नर (PC: Getty)

Highlights:

David Warner World Record: डेविड वॉर्नर के नाम वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

David Warner World Record: टी20 में 111वीं बार फिफ्टी प्‍लस स्‍कोर

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज सलामी बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में ओमान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने क्रिस गेल का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्‍होंने ओमान के खिलाफ 51 गेंदों में 56 रन ठोके. उन्‍होंने अपनी शानदार पारी में छह चौके और एक छक्‍का लगाया. इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट में 111 बार 50 या उससे ज्‍यादा का स्‍कोर बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्‍होंने क्रिस गेल का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 110 बार 50 प्‍लस स्‍कोर का रिकॉर्ड था.

 

वॉर्नर की शानदार पारी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने 39 रन से मुकाबला अपने नाम किया. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए. जिसके जवाब में ओमान की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई. मार्कस स्‍टोइनिस प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्‍होंने 36 गेंदों में नॉटआउट 67 रन ठोके. साथ ही 19 रन पर तीन विकेट भी लिए.

 

वॉर्नर के नाम आठ सेंचुरी

दो टी20 वर्ल्‍ड कप विनर गेल अपने करियर के दौरान 22 सेंचुरी और 88 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. यानी उनके कुल 110 फिफ्टी प्‍लस स्‍कोर है. वहीं इस साल के शुरुआत में टेस्‍ट और वनडे से रिटायरमेंट लेने वाले वॉर्नर के नाम 103 फिफ्टी और 8 शतक है.

 

कोहली तीसरे नंबर

पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली इस लिस्‍ट में वॉर्नर और गेल के बाद तीसरे नंबर पर है. उनके नाम टी20 क्रिकेट में 105 फिफ्टी प्‍लस स्‍कोर है. उनके नाम 96 फिफ्टी और 9 सेंचुरी है. वहीं पाकिस्‍तानी टीम के कप्‍तान बाबर आजम 101 फिफ्टी प्‍लस स्‍कोर के साथ चौथे नंबर पर है. बाबर के नाम 90 फिफ्टी और 11 सेंचुरी है.

 

वॉर्नर के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड

वॉर्नर ओमान के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के साथ टी20 क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. उन्‍होंने एरॉन फिंच के 3120 रन के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त किया. वॉर्नर के नाम 104 टी20 मैचों में 3155 रन हो गए हैं. 

 

T20 World Cup 2024: वर्ल्‍ड कप में ऐतिहासिक जीत पर जमकर थिरके युगांडा के खिलाड़ी, मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक किया डांस, Video

T20 World Cup 2024 में ऋषभ पंत अब क्या नंबर तीन पर ही खेलते नजर आएंगे ? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने दिया ये जवाब

T20 WC, AUS vs OMA : मार्कस स्टोइनिस के बल्ले और गेंद की 'मार' को झेल नहीं सका ओमान, ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन से रौंदकर किया विजयी आगाज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share