ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने ओमान के खिलाफ 51 गेंदों में 56 रन ठोके. उन्होंने अपनी शानदार पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट में 111 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 110 बार 50 प्लस स्कोर का रिकॉर्ड था.
ADVERTISEMENT
वॉर्नर की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 39 रन से मुकाबला अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 164 रन बनाए. जिसके जवाब में ओमान की टीम 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई. मार्कस स्टोइनिस प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 36 गेंदों में नॉटआउट 67 रन ठोके. साथ ही 19 रन पर तीन विकेट भी लिए.
वॉर्नर के नाम आठ सेंचुरी
दो टी20 वर्ल्ड कप विनर गेल अपने करियर के दौरान 22 सेंचुरी और 88 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. यानी उनके कुल 110 फिफ्टी प्लस स्कोर है. वहीं इस साल के शुरुआत में टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट लेने वाले वॉर्नर के नाम 103 फिफ्टी और 8 शतक है.
कोहली तीसरे नंबर
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में वॉर्नर और गेल के बाद तीसरे नंबर पर है. उनके नाम टी20 क्रिकेट में 105 फिफ्टी प्लस स्कोर है. उनके नाम 96 फिफ्टी और 9 सेंचुरी है. वहीं पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम 101 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ चौथे नंबर पर है. बाबर के नाम 90 फिफ्टी और 11 सेंचुरी है.
वॉर्नर के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड
वॉर्नर ओमान के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के साथ टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एरॉन फिंच के 3120 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. वॉर्नर के नाम 104 टी20 मैचों में 3155 रन हो गए हैं.