T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड अब कैसे कर सकता हैं सुपर 8 में एंट्री? बाहर होने की कगार पर खड़ी डिफेंडिंग चैंपियन की पहली जीत से जगी आस

T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड ने 19 गेंदों में ओमान को 8 विकेट से हरा दिया. ओमान पर इस शानदार जीत के दम पर इंग्‍लैंड ने सुपर 8 के लिए दावा ठोक दिया है. 

Profile

किरण सिंह

इंग्‍लैंड ने ओमान पर बड़ी जीत हासिल की

इंग्‍लैंड ने ओमान पर बड़ी जीत हासिल की

Highlights:

T20 World Cup 2024: इंग्‍लैंड की सुपर 8 की जगी उम्‍मीद

T20 World Cup 2024: ओमान पर बड़ी जीत से इंग्‍लैंड की वापसी

इंग्‍लैंड ने ओमान को 3.1 ओवर में हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा है. एक समय इंग्‍लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी थी, मगर ओमान पर टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करके उसने वर्ल्‍ड कप में जबरदस्‍त वापसी की. ओमान के खिलाफ मैच से पहले इंग्‍लैंड का नेट रेनरेट -1.80 था, मगर मैच के बाद इंग्‍लैंड का रनरेट +3.08 हो गया.

 

इंग्‍लैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराया. पहले बैटिंग करते हुए ओमान ने इंग्‍लैंड को 48 रन का टारगेट दिया. जिसे इंग्‍लैंड ने 19 गेंद में दो विकेट के नुकसान पर हासिल किया.  इंग्‍लैंड की टीम इस जीत के बाद ग्रुप बी में तीन मैचों में तीन पॉइंट हासिल करके तीसरे स्‍थान पर है. इस ग्रुप में ऑस्‍ट्रेलिया टॉप पर है. जबकि स्‍कॉटलैंड दूसरे नंबर पर है. स्‍कॉटलैंड के पांच पॉइंट है. वहीं इंग्‍लैंड के तीन पॉइंट है, मगर नेट रन रेट के मामले में इंग्‍लैंड स्‍कॉटलैंड से आगे निकल गया.

 

सुपर 8 में ऐसे पहुंच सकता है  इंग्‍लैंड 

अब अगर इंग्‍लैंड को सुपर 8 में जगह बनानी है तो उसे अपना आखिरी मैच जीतना होगा. वहीं स्‍कॉटलैंड की हार की भी दुआ करनी होगी. इंग्‍लैंड का अगला मुकाबला नामीबिया से है. जबकि स्‍कॉटलैंड को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से खेलना है. अगर स्‍कॉटलैंड अपना अगला मैच हा जाती है और इंग्‍लैंड नामीबिया के खिलाफ मुकाबला जीत जाता है तो उसके स्‍कॉटलैंड के बराबर पांच अंक हो जाएंगे. 

 

ऐसे में ओमान के खिलाफ बड़ी जीत से नेट रन रेट में हुए सुधार के दम पर वो सुपर 8 के लिए क्‍वालिफाई  कर लेगा. स्‍कॉटलैंड का नेट रन रेट  2.164 है. यानी सुपर 8 में जाने के लिए उसे हर हाल  में ऑस्‍ट्रेलिया को हराना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

AFG vs PNG: अफगानिस्‍तान ने पापुआ न्‍यू गिनी को हराकर सुपर 8 में की एंट्री, न्‍यूजीलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

IND vs PAK के बीच फिर महामुकाबला, पाकिस्‍तान को टूर्नामेंट से बाहर करने उतरेगा भारत, जानिए कब होगी टक्‍कर?

T20 World Cup 2024: बाढ़ के खतरे के बीच फ्लोरिडा पहुंची रोहित शर्मा की टीम इंडिया, भारतीय खिलाड़ियों ने बताए कैसे हैं अब हालात?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share