इंग्लैंड ने ओमान को 3.1 ओवर में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. एक समय इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी थी, मगर ओमान पर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल करके उसने वर्ल्ड कप में जबरदस्त वापसी की. ओमान के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड का नेट रेनरेट -1.80 था, मगर मैच के बाद इंग्लैंड का रनरेट +3.08 हो गया.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड ने ओमान को 8 विकेट से हराया. पहले बैटिंग करते हुए ओमान ने इंग्लैंड को 48 रन का टारगेट दिया. जिसे इंग्लैंड ने 19 गेंद में दो विकेट के नुकसान पर हासिल किया. इंग्लैंड की टीम इस जीत के बाद ग्रुप बी में तीन मैचों में तीन पॉइंट हासिल करके तीसरे स्थान पर है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. जबकि स्कॉटलैंड दूसरे नंबर पर है. स्कॉटलैंड के पांच पॉइंट है. वहीं इंग्लैंड के तीन पॉइंट है, मगर नेट रन रेट के मामले में इंग्लैंड स्कॉटलैंड से आगे निकल गया.
सुपर 8 में ऐसे पहुंच सकता है इंग्लैंड
अब अगर इंग्लैंड को सुपर 8 में जगह बनानी है तो उसे अपना आखिरी मैच जीतना होगा. वहीं स्कॉटलैंड की हार की भी दुआ करनी होगी. इंग्लैंड का अगला मुकाबला नामीबिया से है. जबकि स्कॉटलैंड को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. अगर स्कॉटलैंड अपना अगला मैच हा जाती है और इंग्लैंड नामीबिया के खिलाफ मुकाबला जीत जाता है तो उसके स्कॉटलैंड के बराबर पांच अंक हो जाएंगे.
ऐसे में ओमान के खिलाफ बड़ी जीत से नेट रन रेट में हुए सुधार के दम पर वो सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर लेगा. स्कॉटलैंड का नेट रन रेट 2.164 है. यानी सुपर 8 में जाने के लिए उसे हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.
ये भी पढ़ें :-