अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में एंट्री कर ली है. वहीं अफगानिस्तान की जीत से न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. ग्रुप सी में अफगानिस्तान की तीन मैचों में ये तीसरी जीत है और वो ग्रुप में छह पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी इतने ही पॉइंट्स के साथ नेट रन रेट के अंतर के चलते दूसरे स्थान पर है. दोनों अब एक दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेंगे. वहीं न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में जीरो पॉइंट के साथ सबसे आखिरी स्थान पर है. उसे दो मैच और खेलने है . यानी वो ज्यादा से ज्यादा सिर्फ चार पॉइंट तक ही पहुंच सकती है.
पहले बैटिंग करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम फजलहक फारूकी और नवीन उल हक की कमाल की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम ही 19.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई. फारूकी ने 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि नवीन ने 2.5 ओवर में चार रन पर दो विकेट लिए. पापुआ के लिए सबसे ज्यादा 27 रन किप्लिन डोरिगा ने बनाए. तीन बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए.
गुलबदीन की शानदार पारी
ये भी पढ़ें :-