पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट से जीत हासिल करके अपना टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान खत्म किया. बाबर आजम की बैटिंग और शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज में मुकाबला जीता. अफरीदी ने इस मुकाबले में 22 रन पर तीन विकेट लिए और पांच गेंदों पर नॉटआउट 13 रन बनाए. वहीं इस मुकाबले में भी बाबर नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे और टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
अब चार मैचों में दो बार बैटिंग पोजीशन बदलने पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम को लताड़ा है. उन्होंने कहा कि जब हम उन्हें नंबर तीन पर बैटिंग करने के लिए समझा रहे थे, तब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम मना कर दिया. तब उनका वो बात समझ नहीं आई थी, मगर अब गैरी कर्स्टन की वहीं बात उन्हें समझ आ गई. एक टीवी शो में हफीज ने कहा-
अब्दुल्ला की बात समझ नहीं आती, माइकल जो कह रहा है, सच कह रहा है. जब मैंने बात करते हुए बाबर से यही बात की थी कि आप पाकिस्तान के टॉप प्लेयर हैं और आपके लिए नंबर तीन पर खेलना मसला बिल्कुल नहीं होगा. आपका प्रदर्शन भी बहुत शानदार है. अगर आप नंबर तीन पर आ जाए तो और अच्छा परफॉर्म करेंगे. बाबर ने पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि वो नंबर 3 पर बैटिंग के लिए नहीं आएंगे. आज वो कैसे कह रहे हैं कि उन्हें गैरी ( गैरी कर्स्टन पाकिस्तान टीम के नए कोच हैं) ने कहा है. गैरी के कहने पर नंबर तीन पर खेलना पाकिस्तान के लिए बिल्कुल ठीक है, लेकिन अब्दुल्ला कह रहा था तो ठीक नहीं था.
कनाडा के खिलाफ भी बाबर नंबर तीन पर आए थे. जिसे पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीता था. उस मैच में भी बाबर ने 33 रन बनाए. जबकि अमेरकिा और भारत के लिए बाबर मोहम्मद रिजवान के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, जहां अमेरिका के खिलाफ 44 रन और भारत के खिलाफ 13 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-