T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: सुपर 8 की आठ टीमें तय, 7 दिनों में खेले जाएंगे 12 हाईवोल्‍टेज मैच, जानें कब किससे होगा मुकाबला, यहां देखें शेड्यूल

T20 World Cup 2024 Super 8 Schedule: सुपर 8 की आठ टीमें तय, 7 दिनों में खेले जाएंगे 12 हाईवोल्‍टेज मैच,  जानें कब किससे होगा मुकाबला, यहां देखें शेड्यूल
सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से शुरू होंगे

Highlights:

सुपर 8 की आठों टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है.

बांग्‍लादेश टीम इंडिया के ग्रुप एक में है

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर 8 स्‍टेज की आठवीं टीम भी कंफर्म हो गई है. सात टीमें पहले ही सुपर 8 में पहुंच गई थी, मगर ग्रुप डी की दूसरी टीम को लेकर पेंच फंसा हुआ था, जो बांग्‍लादेश की नेपाल पर जीत के साथ ही क्‍लीयर हो गया. ग्रुप डी से सुपर 8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बांग्‍लादेश है. नेपाल को 21 रन से हराकर उसने सुपर 8 का टिकट कटाया. अब 8 टीमों के बीच सात दिन तक सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग चलने वाली है. 19 से 25 जून यानी सात दिन में सुपर 8 स्‍टेज में 12 मुकाबले खेले जाएंगे.
 

इस स्टेज के सभी मुकाबले वेस्‍टइंडीज में खेले जाएंगे और पहला मैच साउथ अफ्रीका और सह मेजबान अमेरिका के बीच खेला जाएगा. अमेरिका का ये डेब्‍यू वर्ल्‍ड कप है और अपने पहले ही वर्ल्‍ड कप में ये टीम सुपर 8 में पहुंचने में सफल रही. सुपर 8 की आठों टीमों को ग्रप एक और ग्रुप दो बांटा गया है. सभी टीमें तीन- तीन मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप में जो भी टीमें टॉप दो में रहेंगी, वो 27 जून को सेमीफाइनल खेलेगी. 

 

सुपर 8 के दोनों ग्रुप

Group 1Group 2
भारत इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलियाअमेरिका
अफगानिस्तानसाउथ अफ्रीका
बांग्लादेशवेस्टइंडीज

चारों ग्रुप से सुपर 8 में पहुंचने वाली टीम 

 

ग्रुप A: भारत, अमेरिका

ग्रुप-B: इंग्‍लैंड, ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप-C: अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज

ग्रुप-D: साउथ अफ्रीका, बांग्‍लादेश

 

सुपर 8 का ये है पूरा शेड्यूल

मैचतारीखस्‍थान
अमेरिका vs साउथ अफ्रीका19 जूनएंटीगा
इंग्‍लैंड vs वेस्‍टइंडीज20 जूनसेंट लूसिया
भारत vs अफगानिस्‍तान20 जूनबारबाडोस
ऑस्‍ट्रेलिया vs बांग्‍लादेश21 जूनएंटीगा
इंग्‍लैंड vs साउथ अफ्रीका21 जूनसेंट लूसिया
अमेरिका vs वेस्‍टइंडीज22 जूनबारबाडोस
भारत vs बांग्‍लादेश22 जूनएंटीगा
अफगानिस्‍तान vs ऑस्‍ट्रेलिया23 जूनसेंट विंसेंट
अमेरिका vs इंग्‍लैंड23 जूनबारबाडोस
वेस्‍टइंडीज vs साउथ अफ्रीका24 जूनएंटीगा
भारत vs ऑस्‍ट्रेलिया24 जूनसेंट लूसिया
अफगानिस्‍तान vs बांग्‍लादेश25 जूनसेंट विंसेंट

ये भी पढ़ें :- 

BAN vs NEP: 4 ओवर, 7 रन और चार विकेट, तंजीम हसन साकिब के दम पर बांग्‍लादेश ने सुपर 8 में बनाई जगह, नेपाल को 21 रन से हराया

T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने तोड़ा एमएस धोनी का कप्‍तानी का सबसे धांसू रिकॉर्ड, महज 17 पारियों में भारतीय दिग्‍गज को छोड़ा पीछे

बाबर आजम का T20 World Cup 2024 के लिए रिटायरमेंट से लौटने वाले आमिर-वसीम पर बड़ा बयान, पाकिस्तानी टीम में दोनों के योगदान पर क्‍या कह गए?