पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया. बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम इसी के साथ जीत के साथ अपना वर्ल्ड कप सफर खत्म करने में सफल रही. आयरलैंड ने पाकिस्तान को 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे बाबर की टीम ने 18.5 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्तान बाबर आखिर तक क्रीज पर टिके रहे और वो टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. उन्होंने 34 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए.
इसी के साथ बाबर ने दो बार के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान एमएस धोनी का सबसे धांसू रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 32 रन की पारी के दम पर वो पूर्व भारतीय कप्तान धोनी और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से आगे निकल गए हैं. बाबर आजम के नाम टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन हो गए हैं. उनके 549 रन हो गए हैं. बाबर ने 17 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की.
बाबर को पीछे छोड़ सकते हैं विलियमसन
न्यूजीलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से पहले ही बाहर हो गई है. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 17 जून को खेलेगी. यानी बाबर आजम की कुर्सी 24 घंटे के अंदर छिन सकती है. विलियमसन बाबर आजम से महज 22 रन पीछे हैं और अगर विलियमसन 23 रन बना देते हैं तो वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-