क्विंटन डिकॉक का थ्रो, क्‍लासेन का आखिरी टच और इतिहास रचने से चूक गया नेपाल, 19 सेकेंड में देखें आखिरी बॉल का पूरा ड्रामा, Video

साउथ अफ्रीका ने नेपाल को 116 रन का टारगेट दिया. नेपाल की टीम टारगेट के काफी करीब पहुंच गई थी. आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की जरूरत थी.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

हार से निराश गुूलशन और सोमपाल कामी

हार से निराश गुूलशन और सोमपाल कामी

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने नेपाल को एक रन से हराया

नेपाल इतिहास रचने से कुछ इंच दूर रह गया

नेपाल को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 31वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा. एक समय इतिहास रचने के करीब पहुंची नेपाल के साथ आखिरी गेंद पर 19 सेकेंड में ऐसा कुछ हुआ, जिसने उसे कभी ना भूलने वाली हार दे दी. इस 19 सेकेंड का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. नेपाल ने साउथ अफ्रीका के हाथों एक रन से मुकाबला गंवाया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 116 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 114 रन ही बना सकी. 


इस रोमांचक मुकाबले में नेपाल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, जबकि टाई के लिए एक रन चाहिए थे. नेपाल के गुलशन झा स्‍ट्राइक पर थे. बार्टमैन अटैक पर थे. उनकी शॉर्ट बॉल पर गुलशन का बल्‍ला नहीं लगा. इसके बावजूद वो मैच टाई कराने के लिए सिंगल के लिए दौड़े, मगर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने गेंद नॉन स्‍ट्राइक एंड पर गेंद थ्रो कर दी, जहां हेनरिक क्‍लासेन ने आखिरी टच देते हुए बेल्‍स गिरा दी. गुलशन क्रीज से महज कुछ इंच दूर रह गए. इसी के साथ नेपाल इतिहास रचने से चूक गया.

 

मुकाबले का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा. आखिरी ओवर में नेपाल को आठ रन की जरूरत थी. गुलशन के साथ सोमपाल कामी क्रीज पर टिके थे. ओवर की शुरुआती दो गेंद डॉट रही, तीसरी गेंद पर गुलशन ने चौका जड़ दिया, जिसके बाद नेपाल को तीन गेंदों पर चार रन की जरूरत थी. अगली बॉल पर गुलशन ने दो रन और बना लिए. जिसके बाद नेपाल की जीत नजर आ रही थी. अब नेपाल को दो गेंदों पर महज दो रन चाहिए थे. 5वीं गेंद पर गुलशन कोई रन नहीं जोड़ पाए और आखिरी गेंद पर इतिहास रचने की कोशिश में वो रन आउट हो गए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024: बारिश, तूफान और बिजली के अलर्ट के बीच क्‍या हो पाएगा IND vs CAN का मैच, जानें टीम इंडिया के आखिरी ग्रुप मैच से पहले फ्लोरिडा का वेदर अपडेट

SA vs NEP: नेपाल ने साउथ अफ्रीका को सुपर 8 से पहले दिखाया आईना, मार्करम की टीम ने महज एक रन से जीता आखिरी ग्रुप मैच

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी को टीम से निकालने की मांग, पाकिस्‍तान के T20 World Cup से बाहर होने के बाद बोला PAK स्‍टार- ये सोशल मीडिया के किंग हैं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share