रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ शनिवार को ग्रुप ए का अपना आखिरी मैच खेलेगी. लगातार तीन जीत के साथ टीम इंडिया पहले ही सुपर 8 में पहुंच गई है. ऐसे में कनाडा के खिलाफ मैच सुपर 8 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है. इस मुकाबले में सुपर 8 से पहले टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े दांव भी आजमा सकती है. हालांकि
इस मैच पर खतरा मंडरा रहा है.
भारत और कनाडा के बीच मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा और फ्लोरिडा का मौसम काफी बिगड़ा हुआ है. भारी बारिश और तूफान के कारण इस वेन्यू पर 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड का मैच भी धुल गया था. उस मुकाबले के दौरान तो बिजली को लेकर वॉनिंग भी दी गई. दरअसल उस मैच में जब बारिश रुकने के बाद अंपायर मैदान की जांच के लिए गए तो उस वक्त एक बिजली कड़की और उनकी वार्निंग की दी गई, जिसके तुरंत बाद तूफान आ गया.
बारिश और तूफान को लेकर पूर्वानुमान
अब भारत और कनाडा के मैच में फ्लोरिडा के मौसम की बात करें तो मुकाबले से पहले आसमान थोड़ा साफ नजर आया, मगर इस मुकाबले में बारिश की आशंका है. Accuweather. com के अनुसार 88 फीसदी बारिश का पूर्वानुमान है. तूफान की भी आशंका है.
अगर खेल की संभावना बनती भी है तो मौसम के चलते उसमें देरी हो सकती है. ग्राउंड्समैन के लिए ये गीले आउटफील्ड को मैच के लिए तैयार करना एक बड़ा टास्क होगा. खराब मौसम के कारण टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन भी रद्द हो गया था. ऐसे में सुपर 8 से पहले टीम इंडिया के आखिरी ग्रुप मैच पर खतरे के काले बादल मंडरा रहे हैं. भारत बारबाडोस में सुपर 8 के अपने ग्रुप वन में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
कनाडा स्क्वॉड: साद बिन जफर (कप्तान), एरॉन जॉनसन, डाइलन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, ऋषिव जोशी, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रेयानखान पठान और श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर).
ये भी पढ़ें :-