T20 World Cup 2024, PNG vs UGA : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फैंस को जहां जमकर चौके और छक्कों की बरसात देखने की उम्मीद थी. वहीं अभी तक इसके उलट देखने को मिला और टीमें 100 रन बनाने को तरस रही हैं. जबकि गेंदबाजों की जमकर तूती बोल रही है. न्यूयॉर्क के मैदान में श्रीलंका जहां साउथ अफ्रीका के सामने 77 पर ढेर हो गई थी. वहीं इसके बाद आयरलैंड भी इसी मैदान पर भारत के सामने 96 रन पर ढेर हो गई. जबकि अब युगांडा के सामने पापुआ न्यूगिनी की टीम गुयाना के प्रोविडेंस मैदान में सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में युगांडा की टीम ने 78 रन बनाए और तीन विकेट से जीत हासिल करके ना सिर्फ इतिहास रचा बल्कि टी20 क्रिकेट में भी एक कमाल पहली बार हुआ.
ADVERTISEMENT
77 पर ढेर हुई पीएनजी
दरअसल, प्रोविडेंस के मैदान पर युगांडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में पीएनजी के बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं सके और युगांडा के गेंदबाजों ने कहर बरपा डाला. इसका नतीजा ये रहा कि पीएनजी की टीम पहले खेलते हुए 19.1 ओवरों में 77 रन पर ही ढेर हो गई. जाकी युगांडा के लिए चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट झटके.
युगांडा ने रचा इतिहास
वहीं 78 रन का चेज करने में युगांडा की भी शुरुआत सही नहीं रही और उसके 26 रन के स्कोर तक पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. लेकिन रियाजत अली शाह ने 56 गेंदों में एक चौके से 33 रन बनाकर मैच में युगांडा को जीत के करीब पहुंचाया. जबकि अंत में 16 गेंदों में 13 रन जुमा मियागी ने भी बनाए. जिससे युगांडा की टीम ने 18.2 ओवरों में सात विकेट पर 78 रन बनाए और तीन विकेट से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की अपनी पहली और स्पेशल जीत दर्ज कर डाली. इतना ही नहीं युगांडा और पीएनजी ने अभी तक जितने भी टी20 मैच खेले उसमें दोनों पारी मिलकर 155 रन किसी टी20 अंतराष्ट्रीय मैच का सबसे कम स्कोर रहा. जिसके अंदर जीत और हार का फैसला हो गया.
ये भी पढ़ें :-
Rohit Sharma Injury: रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल, रिटायर हर्ट होकर छोड़ी बैटिंग, जानिए पूरा मामला
Rohit Sharma Records: 600 छक्के, 4000 रन, रोहित शर्मा ने T20 World Cup 2024 में भारत के पहले ही मैच में रचा इतिहास