T20 World Cup Prize Money: आईसीसी ने प्राइज मनी के लिए खाली की तिजोरियां, सभी टीमों पर बरसेंगे पैसे, जानिए विजेता को कितने करोड़ मिलेंगे

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी को बढ़ाकर कुल 93.51 करोड़ रुपये कर दिया है. पिछले एडिशन में यह आंकड़ा 46.55 करोड़ रुपये का ही था.

Profile

Shakti Shekhawat

क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ.

क्रिस गेल टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ.

Highlights:

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी को दुगुना कर दिया.

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को इस बार 20 करोड़ रुपये से ऊपर मिलेंगे.

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया. इस बार खिताब जीतने वाली टीम को पिछले एडिशन की तुलना में ज्यादा रकम मिलेगी. आईसीसी ने प्राइज मनी को पहले की तुलना में दुगुना कर दिया है. इस बार 93.51 करोड़ रुपये सभी 20 टीमों के बीच बंटेंगे. यह अब तक की सबसे ज्यादा प्राइज मनी है. पिछले एडिशन में यह आंकड़ा 46.55 करोड़ रुपये का था. इस बार विजेता टीम को 20.36 करोड़ रुपये मिलेंगे. आईसीसी ने विजेता की रकम में आठ करोड़ रुपये के आसपास बढ़ाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता टीम इंग्लैंड को 12 करोड़ रुपये के करीब मिले थे. उपविजेता टीम को इस बार 10.64 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पिछले एडिशन में यह रकम 6.4 करोड़ रुपये थी.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और अमेरिका व वेस्ट इंडीज के पास इसकी मेजबानी है. 2 जून से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ और 29 जून को फाइनल खेला जाएगा. पहली बार कोई आईसीसी इवेंट अमेरिका में खेला जा रहा है. इसके तहत डलास, लॉडरहिल और न्यूयॉर्क में मुकाबले खेले जाएंगे. कुल नौ जगहों पर इस बार के टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. इस बार चार सप्ताह के दौरान कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे.

 

 

टी20 वर्ल्ड कप में हर जीत पर मालामाल होंगी टीमें

 

आईसीसी ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 6.55 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह रकम एक टीम की होगी. जो टीमें सुपर-8 से बाहर होंगी उनमें से प्रत्येक को 3.18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ग्रुप स्टेज में जो टीम तीसरे स्थान पर रहेगी उसे 2.06 करोड़ रुपये मिलेंगे. बाकी की बची दो-दो टीमों को 1.87 करोड़ रुपये हासिल होंगे. यानी अगर कोई टीम एक भी मैच नहीं जीतती है तो भी उसे 1.87 करोड़ रुपये मिलेंगे.

 

सुपर-8 तक हरेक जीत के लिए हर टीम को 25.9 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे. इसका मतलब है कि अगर भारतीय टीम ग्रुप ए और सुपर-8 में अपने सभी सात मैच जीतती है तो उसे हर जीत पर 25.9 लाख रुपये के हिसाब से कुल 1.81 करोड़ रुपये और मिलेंगे.

 

टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी पर आईसीसी ने क्या कहा

 

इस बार पहले राउंड में कुल 40 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद सुपर-8 के मैच खेले जाएंगे जिनके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होना है. नॉकआउट मैच ट्रिनिडाड-टोबैगो और गयाना में खेले जाएंगे. फाइनल मैच बारबडोस के केनसिंगटन ओवल में होगा. आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ अलार्डिस ने प्राइज मनी को लेकर कहा कि यह इवेंट कई तरह से एतिहासिक हैं. इसलिए यह जरूरी है कि खिलाड़ियों की प्राइज मनी भी वैसे ही हो.

 

ये भी पढ़ें

T20 World Cup: 8 एडिशन में इन खिलाड़ियों ने मचाया है गर्दा, जीता है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड, पूरी लिस्ट देखें
T20 World Cup: 8 एडिशन में लगे 11 शतक, जानिए कैसा है भारत का रिकॉर्ड, किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा बार लगाए शतक
Virat Kohli Nickname: विराट कोहली को क्यों कहा जाता है 'चीकू', धोनी की वजह से टीम को पता चला, कॉमिक बुक से है कनेक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share