टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजों का कहर देखने को मिल रहा है. आमतौर पर क्रिकेट का यह फॉर्मेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. ग्रुप स्टेज में अब तक कुल मिलाकर 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जहां 9 बार तो ऐसा हुआ है कि बैटिंग करने वाली टीम 100 रन से पहले ही ऑलआउट हो गई. टी20 वर्ल्ड कप के अन्य एडिशन की तुलना में इस सीजन सबसे ज्यादा बार टीमों को 100 रन के अंदर सिमटता देखा गया है. इतना ही नहीं इस बार टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में लोएस्ट टोटल का रिकॉर्ड भी बराबर हुआ.
ADVERTISEMENT
100 रन बनाना हुआ मुश्किल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा और वेस्टइंडीज के बीच मैच में युगांडा की बल्लेबाजी सिर्फ 39 के स्कोर पर सिमट गई थी. इस तरह युगांडा ने नेदरलैंड्स के सबसे कम स्कोर वाले रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. नेदरलैंड्स ने यह स्कोर साल 2014 के टी20 विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. मौजूदा टूर्नामेंट में 9 बार ऐसा हुआ है जब टीमें 100 रन से पहले सिमट गई. इनमें पपुआ न्यू गिनी के 95 और 77 रन, ओमान 47 रन, नामीबिया 72 रन, युगांडा के 39 और 58 रन, न्यूजीलैंड 75 रन, आयरलैंड 96 रन और श्रीलंका के 77 रन शामिल हैं.
इससे पहले साल 2021 और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में 8 बार ऐसा देखने को मिला था. वहीं साल 2010 में 4 टीमें 100 रन से पहले ऑलआउट हो गई थीं. इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक बार 200 का स्कोर पार हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे. अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी 12 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं.
ये भी पढ़ें :-