Shikhar Dhawan post: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया दमदार खेल दिखा रही है. ग्रुप स्टेज में लगातार 3 मैच जीतने के बाद सुपर-8 की शुरूआत भी जीत से हुई है. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रन से मात दी है. सुपर-8 में अब रोहित एंड कंपनी का अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होना है, जहां पर टीम की नजर सेमीफाइनल के टिकट पर होगी. सेमीफाइनल को जीतकर भारत फाइनल में भी अपनी जगह बना सकता है. लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल से पहले भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 19 नवंबर के दिन खेला गया फाइनल याद आ गया है. धवन ने इसको लेकर सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट भी डाला है.
ADVERTISEMENT
धवन को सता रहा 19 नवबंर का दर्द
19 नवंबर 2023 को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. उस फाइनल मैच में भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी थी. पूरे 12 साल के बाद वनडे वर्ल्ड कप भारतीय पिच पर वापस लौटा था. लेकिन फाइनल में रोहित एंड कंपनी का चैंपियन बनने का सपना टूट गया था. तब से लेकर अबतक सभी 19 नवंबर की उस तारीख को भूल नहीं पाए हैं. कुछ ऐसा ही हाल दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का भी है. धवन भले ही उस टूर्नामेंट में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उनकी भावनाएं पूरी तरह से टीम के साथ हैं. हाल ही उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि, 'आदमी हर चीज से उबर सकता, 19 नवंबर से नहीं'
धवन के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'आप सही हो, यह बात अभी भी मुझे परेशान करती है. काश रोहित ने वो शॉट न खेल होता, काश हेड का एज लग गया होता'
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सब कुछ सही चल रहा था फिर ये 19 नवबंर देख लिया.'
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए थे. भारत की ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा विराट कोहली ने 54 और रोहत शर्मा ने 47 रन बनाए थे. 241 के टारगेट का पीछा करते हुए ट्रेविस हेड के शतक (131 रन) के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खो कर 241 रन बना लिए. यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का 6वां वनडे वर्ल्ड कप खिताब था.
ये भी पढ़ें :-