AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?
सर गैरीफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ पैट कमिंस

Story Highlights:

पैट कमिंस को रिकी पॉन्टिंग ने सौंपी सर गैरीफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी

पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की ली पहली हैट्रिक

पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 की पहली हैट्रिक ले ली है. उन्‍होंने शुक्रवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ सुपर 8 के मुकाबले में ये कमाल किया. वो टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले ओवरऑल सातवें गेंदबाज और ब्रेट ली के बाद दूसरे ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. बांग्‍लादेश के खिलाफ कहर बरपाने से पहले पैट कमिंस को बीच मैदान पर एक खास ट्रॉफी मिली. रिकी पॉन्टिंग ने उन्‍हें बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले सर गैरीफील्‍ड सोबर्स ट्रॉफी दी. 

पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पॉन्टिंग ने आईसीसी मैंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2023 जीतने पर ये ट्रॉफी पैट कमिंस को सौंपी. कमिंस ऑस्‍ट्रेलिया के टेस्‍ट और वनडे कप्‍तान हैं. साल 2023 उनके लिए बेहद शानदार और सक्‍सेसफुल रहा. बतौर कप्‍तान और खिलाड़ी वो वर्ल्‍ड क्रिकेट में छाए रहे.  जनवरी में वो आईसीसी अवॉर्ड में साल का बेस्‍ट खिलाड़ी चुने गए.


कमिंस की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया ने पिछले साल नवंबर में भारत को हराकर वनडे वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता था. इसके अलावा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का भी खिताब जीता. वहीं इंग्‍लैंड में एशेज सीरीज में ड्रॉ करवाकर खिताब बरकरार रखा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

पहले हिट विकेट, फिर रन आउट, एक गेंद पर दो बार आउट होने के बावजूद खेलता रहा पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज, जानें क्‍या कहते हैं नियम? Video

IND vs AFG: विराट कोहली ने जो 120 मैचों में किया, सूर्यकुमार यादव ने वो कमाल महज 64 मैचों में कर दिखाया, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल