T20 WC 2024: टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बना अमेरिका, नहीं जमा रोहित शर्मा-विराट कोहली का रंग, 3 मैच में 100 रन बनाना भी मुश्किल

Team India Batting: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार तीन जीत के बाद सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप स्टेज के 3 मैचों में कोई भी बल्लेबाज टोटल 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका.

Profile

SportsTak

विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव

विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव

Highlights:

Team India Batting: अमेरिका में शांत रहा भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला

Team India Batting: ऋषभ पंत ने बनाए सबसे ज्यादा रन

Team India Batting: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार तीन जीत के बाद सुपर 8 में अपनी जगह बना ली है. सुपर 8 का पहला मैच भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय है. ग्रुप स्टेज के 3 मैचों में कोई भी बल्लेबाज टोटल 100 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका. इस दौरान भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को मात दी. जबकि कनाडा के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था. इन 3 मुकाबलों में भारतीय टीम सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी थी. जहां पर उन्होंने 119 रन बनाए थे.

 

बल्लेबाजी बनी समस्या

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया के किसी भी बल्लेबाज ने ग्रुप स्टेज के पहले 3 मैचों को मिलाकर 100 से ज्यादा रन नहीं बनाए. इस दौरान भारत के हाइएस्ट स्कोरर ऋषभ पंत रहे. पंत के बल्ले से टोटल तीनों पारियों में 96 रन आए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 42 रन रहा. पंत ने यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. पंत के बाद 68 रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और 59 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. विराट कोहली को फिलहाल इस टूर्नामेंट में ओपनिंग रास नहीं आई है. पहली 3 पारियों में उन्होंने 5 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है. फिलहाल अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज 167 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. गुरबाज के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज टूर्नामेंट में 150 रन भी नहीं बना पाया है. हालांकि इसकी सबसे बड़ी वजह अमेरिका की पिच है.

 

सुपर 8 में भारतीय टीम का सफर 20 जून से शुरू होगा. 20 जून को भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होना है. 22 जून के मुकाबले के लिए अभी विरोधी टीम का ऐलान होना बाकी है. वहीं 24 जून को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 27 जून को दोनों सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 
 

ये भी पढ़ें-

AUS vs SCOT: ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से सुपर 8 में पहुंचा इंग्‍लैंड, पांच विकेट की हार से स्‍कॉटलैंड T20 World Cup 2024 से बाहर

'हम भी इंसान हैं', टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद आजम खान के वजनी शरीर का मजाक उड़ाने पर पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- मैंने उ‍सके बारे में...

ENG vs NAM: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड की सुपर 8 में एंट्री! 10 ओवर के मैच में नामीबिया पर 41 रन से दर्ज की जीत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share