T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने 10 छक्के उड़ाकर अमेरिका को दिलाई धमाकेदार जीत, कनाडा को 7 विकेट से रौंदा तो भारत-पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन

T20 World Cup 2024, USA vs CAN : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में मेजबान अमेरिका ने आरोन जोंस की 10 छक्कों से खेली गई 94 रनों की पारी से कनाडा को बुरी तरह हराया.

Profile

Shubham Pandey

कनाडा के खिलाफ जीत दिलाने के बाद आरोन जोंस

कनाडा के खिलाफ जीत दिलाने के बाद आरोन जोंस

Highlights:

T20 World Cup 2024, USA vs CAN : अमेरिका ने कनाडा को पहले मैच में सात विकेट से हराया

T20 World Cup 2024, USA vs CAN : अमेरिका के आरोन जोंस ने10 छक्कों से खेली 94 रनों की नाबाद पारी

T20 World Cup 2024, USA vs CAN : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में मेजबान अमेरिका ने कनाडा को घर में रौंदकर विजयी आगाज किया. कनाडा की टीम ने पहले खेलते हुए 194 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज के बरबाडोस से आने वाले अमेरिकी खिलाड़ी आरोन जोंस ने 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्के से 94 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे अमेरिका की टीम ने तीन विकेट में ही 17.4 ओवरों 197 रन बनाकर कनाडा को सात विकेट से हार का स्वाद चखाया. जबकि अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में धमाकेदार जीत से बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. अमेरिका के साथ ग्रुप-ए में पाकिस्तान, आयरलैंड और भारत की टीमें भी शामिल हैं, जिनसे अमेरिका को आगामी मैच खेलने हैं.  

 

कनाडा ने बनाए 194 रन 


डलास के मैदान में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में कनाडा के लिए सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल ने 44 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 61 रनों की पारी खेली. जबकि इसके बाद 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से निकोलस किरटन ने 51 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे कनाडा की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 194 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

 

 

42 रन पर अमेरिका के गिरे दो विकेट 


195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत सही नहीं रही और उसके सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर बिना खाता खोले पवेलियन चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले एंड्रीस गौस ने पारी को संभाला. लेकिन 16 गेंदों में 16 रन बनाकर अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल भी चलते बने. 42 रन पर दो विकेट खोने वाली अमेरिका के लिए नंबर चार पर आरोन जोंस आए और उन्होंने बल्ले से धमाका कर डाला. गॉस और जोंस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की एतिहासिक साझेदारी से बाजी पलट गई.

 

 

गॉस और जोंस ने 131 रनों की साझेदारी से बनाया रिकॉर्ड 


गॉस और जोंस के बीच 131 रनों की साझेदारी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी विकेट के लिए अब अमेरिका की सबसे बड़ी साझेदारी बनी. इससे पहले 110 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड अमेरिका के लिए मोदानी और सिंह के नाम पर दर्ज था. 131 रनों की साझेदारी होते ही गॉस 46 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 65 रन बनाकर चलते बने. लेकिन मैच तब तक काफी हल्का हो गया था पर जोंस ने 40 गेंदों में चार चौके व 10 छक्के से 94 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेलकर अमेरिका को पहले मैच में धमाकेदार जीत दिलाई. जिससे अमेरिका ने 17.4 ओवरों में तीन विकेट पर 197 रन बनाने के साथ ग्रुप-ए में दो अंक हासिल कर लिए. जबकि उसका नेट रन रेट भी 1.451 का हो गया है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने बुरे दौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले तोड़ी चुप्पी, कहा - जब मैं 16 साल का था तबसे…

T20 WC, Virat Kohli : अमेरिका पहुंचकर टीम इंडिया की जर्सी पहनते ही ICC ने विराट कोहली को दिया ख़ास गिफ्ट, Video आया सामने

Rishabh Pant One Hand SIX : बांग्लादेश के सामने ऋषभ पंत ने एक हाथ से लगाया गगनचुंबी छक्का तो ICC ने जारी किया Video, पूछा - ‘दो हाथ की किसे जरूरत?’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share