T20 WC 2024 IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लगातार तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. 12 जून को टीम इंडिया ने यूएसए के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया के सामने 111 रन का टारगेट था. टारगेट का पीछा करते वक्त रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी पवेलियन वापस लौट गए. एक ओर जहां रोहित ने 6 गेंद पर 3 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली पहली गेंद पर पवेलियन वापस लौट गए. इस गोल्डन डक के बाद विराट कोहली का नाम टी20 की एक अनचाही लिस्ट में शामिल हो गया है. विराट अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
ADVERTISEMENT
अनचाही लिस्ट में विराट कोहली
विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 कुछ खास अच्छा नहीं जा रहा. किंग कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट के पहले 3 मैचों में शांत रहा है. वह 3 मैचों में सिर्फ 5 रन बना सके हैं. बड़ी बात यह है कि कोहली इस बार नंबर 3 पर बैटिंग करने की बजाय रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज रहे हैं. टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ 22, पाकिस्तान के खिलाफ 12 और यूएसए के खिलाफ सिर्फ 6 रन जोड़े हैं. दोनों दिग्गजों की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया को एक नई टेंशन भी दे दी है. रोहित अबतक इस फॉर्मेट में 12 बार शून्य पर पवेलियन वापस लौट चुके हैं. रोहित शर्मा टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं विराट कोहली 6 बार इस तरह आउट होकर लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 5 बार शून्य पर आउट होने वाले केएल राहुल तीसरे स्थान पर हैं. वहीं श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर अबतक 4 बार टी20 इंटरनेशनल में शून्य पर आउट हो चुके हैं.
सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले भारतीय (T20I)
रोहित शर्मा - 12
विराट कोहली - 6
केएल राहुल - 5
श्रेयस अय्यर - 4
वॉशिंगटन सुंदर - 4
बात अगर मुकाबले की करें तो पहले बैटिंग करते हुए यूएसए ने टीम इंडिया को 111 का टारगेट दिया था. अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम की ओर से 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. उनके साथ-साथ हार्दिक पंड्या ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया. भारतीय टीम की ओर से रनचेज में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए थे. पहले 3 मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर है. यहां से अब भारतीय टीम को 15 जून को अगला मुकाबला कनाडा के साथ खेलना है. फिर सुपर-8 में उसकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया के साथ होनी है.
ये भी पढ़ें :-