IND vs USA: अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह की मदद से उन्‍हें ही 'हैट्रिक‍' से रोका, जीत के बाद 9 रन के भीतर चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजने का खोला राज

IND vs USA: अर्शदीप सिंह ने जसप्रीत बुमराह की मदद से उन्‍हें ही 'हैट्रिक‍' से रोका, जीत के बाद  9 रन के भीतर चार बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजने का खोला राज
प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ अर्शदीप सिंह (PC: Getty)

Highlights:

IND vs USA: अर्शदीप सिंह ने नौ रन पर चार विकेट लिए

IND vs USA: अर्शदीप सिंह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

अर्शदीप सिंह की खौफनाक गेंदबाजी के दम पर भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. अर्शदीप ने नौ रन पर चार विकेट लेकर कमाल कर दिया. वो प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. उन्‍होंने जसप्रीत बुमराह को भी हैट्रिक से रोक दिया. दरअसल पिछले दो मैचों में बुमराह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे, मगर भारत के तीसरे मैच में अर्शदीप सिंह बाजी मार ले गए, मगर उनकी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ बुमराह का ही रहा. 

 

जीत के बाद अर्शदीप ने खुद इसका खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि बुमराह ने ही उनकी मदद की थी. बुमराह ने उन्‍हें यॉर्कर के इस्‍तेमाल के लिए कहा, ताकि बल्‍लेबाजों को चौंकाया जा सके. अर्शदीप सिंह ने जीत के बाद कहा कि टीम ने उनका बहुत साथ दिया. पिछले दो मैचों में रन लुटाने के बावजूद टीम ने उन पर भरोसा बनाए रखा. भारतीय गेंदबाज ने कहा- 


प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. पिछले दो मैचों में मैंने बहुत ज़्यादा रन दिए, लेकिन टीम ने मेरा साथ दिया. विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है, हमें सीम मूवमेंट मिला, इसलिए हमें सही लेंथ पर गेंद फेंकनी थी और पिच से मदद लेनी थी. यहां आप डेथ ओवरों में विकेट का ज़्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं. बुमराह ने मुझे बताया कि यॉर्कर के इस्‍तेमाल से बल्लेबाजों को चौंकाया जा सकता है. सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, अगले चरण में भी ऐसा ही करने की उम्मीद है.

 

अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी ने अमेरिका को 8 विकेट पर 110 रन पर रोक दिया था. 111 रन के टारगेट को भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में नॉटआउट 50 रन और शिवम दुबे ने 35 गेंदों में 31 रन बनाए. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs USA: टीम इंडिया को पांच पेनल्‍टी रन मिलने पर भारतीय दिग्‍गज का बड़ा बयान, कहा- अमेरिका को सलाम, इसने बहुत बड़ा...

T20 World Cup 2024, IND vs USA : अर्शदीप के 'चौके' और सूर्यकुमार यादव की चौतरफा बैटिंग से टीम इंडिया ने सुपर-8 में बनाई जगह, लड़कर हारा अमेरिका

Gautam Gambhir : टीम इंडिया का हेड कोच बनने से पहले गौतम गंभीर ने यो-यो टेस्ट पर साधा निशाना, कहा - फिटनेस टेस्ट क्लीयर नहीं किया तो…