Gautam Gambhir : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जहां व्यस्त हैं. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया के हेड कोच का पद गौतम गंभीर संभालते नजर आ सकते हैं. गंभीर ने अब टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने से पहले फिटनेस के लिए होने वाले यो-यो टेस्ट पर निशाना साधा और बड़ी बात कही.
गौतम गंभीर ने क्या कहा ?
आईपीएल 2024 सीजन में बतौर मेंटोर केकेआर को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान कहा,
किसी भी मैच के लिए फिटनेस काफी जरूरी है लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि फिट घोषित करने के लिए कोई फिटनेस टेस्ट पैमाना होना चाहिए. फिटनेस सीधे ट्रेनर से जुड़ी होनी चाहिए. अगर ट्रेनर को लगता है कि आप फिट हैं तो फिर फिट हैं. कुछ लोग इतने अधिक फिट हैं कि वह जिम में कई किलोग्राम भार उठा सकते हैं.
गौतम गंभीर ने आगे कहा,
आप किसी को यो-यो टेस्ट के आधार पर सेलेक्ट नहीं कर सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि ये सही पैमाना है. आप किसी खिलाड़ी को उसकी गेंदबाजी स्किल्स और बल्लेबाजी स्किल्स के आधार पर सेलेक्ट करते हैं. इसलिए ये ट्रेनर का काम होता है कि वह एक खिलाड़ी को पूरी तरह से फिट रखे. अगर किसी ने यो-यो टेस्ट पास नहीं किया और उसे नहीं सेलेक्ट किया जाता है तो मेरे हिसाब से ये खिलाड़ी के साथ अन्याय है.
मालूम हो कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को किसी भी टूर्नामेंट या फिर सीरीज से पहले चयन होने के बाद फिटनेस के लिए निर्धारित किए गए यो-यो टेस्ट को पास करना होता है. अगर कोई खिलाड़ी इस फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होता है तो उसे फिर से मौका दिया जाता है या फिर बाहर तक कर दिया जाता है. अब गौतम गंभीर अगर भविष्य में टीम इंडिया के हेड कोच बन जाते हैं तो वह यो-यो टेस्ट पर जरूर बड़ा फैसला ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-