T20 WC 2024 IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्ट इंडीज में खेला जा रहा है. आईसीसी ने यह कदम क्रिकेट की लोकप्रियता को अमेरिका में बढ़ाने के लिए उठाया है. लेकिन शुरुआती मैचों में स्टेडियम की ज्यादातर सीटें खाली ही नजर आई हैं. अमेरिका में भारी संख्या में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस रहते हैं. युवराज सिंह, शाहिद अफरीदी, उसैन बोल्ट और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों को इस बार ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर मैचों में फैंस उस तादात में नजर नहीं आ रहे जिसकी उम्मीद की जा रही थी. वर्ल्ड कप की ऐसी हालत देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए खास सलाह दी है. उन्होंने ऋषभ पंत के मैच विनिंग शॉट को टाइम्स स्क्वायर पर चलाने की डिमांड की है.
ADVERTISEMENT
टाइम्स स्क्वायर पर ऋषभ पंत का शॉट
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप शॉट के साथ मैच को खत्म किया था. पंत ने इस मुश्किल शॉट पर छक्का जड़ते हुए मैच को खत्म किया था. भारत की जीत के बाद उनका यह शॉट सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भी इस शॉट के बारे में पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए मास्टरप्लान बताया है. उन्होंने ऋषभ पंत के रिवर्स स्कूप शॉट को टाइम्स स्क्वायर पर चलाने की सलाह दी है. वसीम जाफर का मानना है कि अगर इस शॉट को देखने के बाद भी अमेरिकी लोगों की क्रिकेट की प्रति रुचि नहीं बढ़ती तो किसी भी तरह से नहीं बढ़ने वाली.
टीम इंडिया का जीत से आगाज
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की. पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 रनों पर समेट दिया था. भारतीय गेंदबाजों में से हार्दिक पंड्या ने 3, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2, और मोहम्मद सिराज-अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किए. टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत खराब रही. विराट कोहली 1 रन बनाकर ही चलते बने. हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा को ऋभष पंत का साथ मिला. रोहित ने 37 गेंद पर 52 रन और पंत ने 26 गेंद पर 36 रन बनाए. अब भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को खेलना है.
ये भी पढ़ें