रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को आखिरी गेंद पर जो जीत मिली बेशक उसके सबसे बड़े नायक विराट कोहली (Virat Kohli) थे. जिस सूझ-बूझ के साथ कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली, उसके बाद तो अब यह उनकी बेस्ट पारी भी बन गयी है. कोहली के साथ- साथ पंड्या ने भी बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया, अर्शदीप ने भी एशिया कप की कसर बेहद अच्छे ढंग से पूरी की. उन्होंने पावरप्ले में पाकिस्तान के दो सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को आउट किया. लेकिन उस पूरे मैच के दौरान एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसके बिना यह सबकुछ धरा का धरा रह जाता, और उस खिलाड़ी का नाम है रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin). जी हां, अश्विन ने बल्ले के साथ जो किया उसके बिना तो यह शानदार जीत नसीब ही नही होती. लेकिन इन सबके पहले आखिर वह क्या वजह थी कि अश्विन ने अपने ही साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को जमकर कोसा ?
अश्विन ने कार्तिक को जमकर कोसा
अपने यूट्यूब चैनल पर अनुभवी ऑफ स्पिनर ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने दिनेश कार्तिक को इतने करीबी हालातों में आउट होने के लिए शाप दिया था, क्योंकि कार्तिक के आउट होने के बाद उन्हें आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने का कठिन काम मिला. अश्विन ने कहा, "जैसे ही मैं बल्लेबाजी करने के लिए आया, मैंने दिनेश कार्तिक को एक पल के लिए बहुत कोसा और फिर बाद में सोचा, नहीं हमारे पास अभी भी समय है, हम यहां वही करते हैं जिसके लिए आए थे. ऐसा लग रहा था कि मैं पिच पर पहुंचने के लिए उम्रभर से चल रहा हूं."
गेंद और बल्ले दोनों से कामयाब रहे अश्विन
पाक के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान अश्विन ने 3 ओवर में 23 रन दिए थे, लेकिन बल्ले से उनका योगदान भारत की जीत में सबसे अहम था. अंतिम गेंद पर 2 रन चाहिए थे और उन्होंने जिस अंदाज नें उसे पूरा किया उससे यह भी पता चल गया कि अश्विन विरोधी खिलाड़ी को कितने बेहतर ढंग से पढ़ते हैं. अश्विन ने अनुमान लगाया था कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज उनके पैड पर गेंद करेंगे, जिसके बाद वह शांत खड़े रहे और अत्यधिक दबाव में भी गेंद को छोड़ कर एक रन जोड़े . अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "जिस वक्त मैंने गेंद को लेग साइड की ओर जाते हुए देखा, मैंने इसे न खेलने का फैसला किया और फिर वाइड पर एक रन बनाया. जैसे ही मुझे वह रन मिला, फिर मैं बहुत आराम के साथ था."
कोहली के साथ बातों से उठाया पर्दा
अपनी वीडियो में उस मुश्किल हालात के वक्त कोहली के साथ अश्विन ने क्या कुछ बातचीत की उन्होंने उसके उपर से भी पर्दा उठाया. अश्विन ने अपनी बात-चीत को लेकर कहा "मैंने विराट कोहली को देखा और उन्होंने मुझे बहुत सी बातें बताईं. लेकिन मैंने उन्हें देखकर केवल एक ही बात सोची. भगवान ने आज आपको इतना कुछ दिया है, तो वह मुझे कैसे निराश करेगा?" कोहली ने कहा कि गेंद को देखना, फिर उसे गैप में डालकर बस दौड़ जाना, बस यही मैंने खुद से भी सोचा था."
अंतिम गेंद के रोमांच पर उन्होंने कहा, 'नवाज ने सामने के खिलाड़ी को 30 यार्ड के अन्दर बुला लिया, फिर मैने फील्डर के सिर के ऊपर से शॉट मारा. शायद यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण 1 रन की पारियों में से एक थी.'
ADVERTISEMENT