BAN vs NED: तस्कीन की धारदार गेंदबाजी ने बांग्लादेश को दिलाई 9 रन से जीत, सिर्फ 27 रन ही बना पाए नीदरलैंड्स के 8 बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 के मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को हराकर इस अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 के मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को हराकर इस अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है. होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. आफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए. टीम के स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन और लिटन इस मैच में फेल रहे. लेकिन असली कमाल टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने किया. तस्कीन ने 4 विकेट लेकर नीदरलैंड्स को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. नतीजा ये रहा कि, नीदरलैंड्स की पूरी टीम सिर्फ135 रन ही बना पाई जबकि 8 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 27 रन ही बनाए.

 

आफिफ छाए, शाकिब फेल
नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत ठीक-ठाक ही रही. बांग्लादेश ने पावरप्ले के दौरान एक विकेट गंवाकर 47 रन बनाए. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के मध्यक्रम बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. 10 ओवर में बांग्लादेश ने 74 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए. उसके बाद आफिफ हुसैन ने एक छोर को संभाले रखा और टीम के रन बनाते रहे. आफिफ हुसैन ने शानदार पारी खेलते हुए 38 रन बनाए. उसके अलावा नाजमुल हुसैन शांतो ने 25, मोसद्देक हुसैन ने 20, सौम्य सरकार ने 14 और नुरुल हसन ने 13 रन बनाकर टीम को 144 रनों तक पहुंचा दिया.

 

 

 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत से ही दवाब में दिखी और पावरप्ले के दौरान टीम के अपने 4 प्रमुख विकेट गंवा दिए. नीदरलैंड ने चौथे ओवर में ही अपने दो खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए है. मैक्स ओ'डॉड और फिर टिम कूपर दोनों रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उसके बाद एक छोर से कॉलिन ऐकरमैन डटे रहे और अकेले ही लड़ते रहे. टीम ने जब तक 100 रन पार नहीं कर लिए ये बल्लेबाज क्रीज पर डटा रहा.

 

हालांकि 101 के कुल स्कोर पर ऐकरमैन भी चलते बने. उन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48 गेंद पर 62 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. टीम का आखिरी विकेट 135 के कुल स्कोर पर गिरा और इस तरह पूरी टीम 135 पर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड्स के पास और ज्यादा विकेट होते तो यहां बांग्लादेश की टीम उलटफेर का शिकार हो सकती थी. नीदरलैंड्स की टीम को आखिरी 12 गेंद पर 32 रन चाहिए थे और टीम अंत में जीत से सिर्फ 9 रन दूर रह गई. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share