पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बनी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन तो विराट कोहली ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के खिताब पर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने कब्जा जमाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के खिताब पर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले शानदार गेंदबाजी से पकिस्तान को 137 रनों पर रोका. उसके बाद बेन स्टोक्स की 52 रनों की दमदार पारी के चलते इंग्लैंड ने 19 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया और एक ओवर पहले ही वर्ल्ड चैंपियन बन गया. ऐसे में इंग्लैंड के जीतते ही पूरे क्रिकेट जगत से उनके लिए बधाई संदेश की कतार सी लग गई. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के लिए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.

 

कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने पाकिस्तान पर इंग्लैंड की जीत को लेकर अपने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लिखा कि बधाई हो इंग्लैंड, आप इसे डिजर्व करते थे. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 2010 में वेस्टइंडीज में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. वहीं इंग्लैंड की टीम भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची थी.

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल 
इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन और लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप को इतने दबाव में ला दिया था कि प्रतिद्वंद्वी टीम आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की कमाल की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई थी लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट) के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने के बाद मैच का रूख बदल गया. 52 रन की नाबाद पारी के दौरान स्टोक्स ने 49 गेंद में पांच चौके, एक छक्का लगाया. जिससे इंग्लैंड 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर चैंपियन बना. स्टोक्स ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की इसी मैदान पर अपने देश के महान क्रिकेटर इमरान खान की उपलब्धि (1992 की 50 ओवर की विश्व कप विजेता टीम) की बराबरी करने की तमन्ना पूरी नहीं हो सकी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share