PAK vs SA: पाकिस्तान को करो या मरो मैच से पहले तगड़ा झटका, तूफानी खिलाड़ी की बिगड़ी चोट, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करो या मरो के मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करो या मरो के मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. उसके आतिशी बल्लेबाज फख़र जमां टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को शामिल किया गया है. वे टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे. अब उन्हें मुख्य टीम में ले लिया गया है. फख़र जमां नेदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में खेले थे और इस मुकाबले में उनके घुटने की चोट बिगड़ गई थी. उन्हें एशिया कप के दौरान यह चोट लगी थी. इसके चलते वे पाकिस्तान की मुख्य टीम में नहीं चुने गए थे. लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले लेग स्पिनर उस्मान कादिर को बाहर कर उन्हें लिया गया था.

 

फख़र जमां को एशिया कप के दौरान फील्डिंग के वक्त चोट लगी थी. इसके बाद उन्होंने जबरदस्त दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए वापसी की थी. लेकिन यह चोट नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच में बिगड़ गई. इस मुकाबले में उन्होंने 16 गेंद में 20 रन बनाए थे. पाकिस्तान टीम ने उन्हें इस टूर्नामेंट में खिलाने का जोखिम लिया था लेकिन यह कारगर नहीं रहा. वह भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के शुरुआती मैचों में नहीं खेले थे. 

 

टीम डॉक्टर क्या बोले?

पाकिस्तान टीम के डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरू ने फख़र की चोट के बारे में बताया, घुटने से जुड़ी किसी भी चोट को पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगता है. फख़र और टीम टूर्नामेंट में उनके खेलने को जोखिम को जानती थी और हमने यह जोखिम लिया. आपने देखा होगा कि पिछले मैच में उन्होंने किस तरह की बैटिंग की. इसमें खेलते समय घुटना हल्का सा मुड़ गया जिससे चोट गंभीर हो गई. हम वापसी के जोखिम को जानते थे. वह टीम का अहम खिलाड़ी है. क्रिकेट हो या कोई और खेल हम जोखिम लेते हैं. कभी यह काम करते हैं और कभी नहीं.

 

कौन लेगा फख़र की जगह?

फख़र के बाहर होने का मतलब है कि आसिफ अली साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में खेल सकते हैं. उन्हें शुरुआती मैचों की नाकामी और एक्स्ट्रा बॉलिंग ऑप्शन चुनने की वजह से नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. पाकिस्तान के पास आसिफ के अलावा हैदर अली और खुशदिल शाह भी बैटिंग ऑप्शन हैं. हालांकि ये तीनों ही फॉर्म से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका से पाकिस्तान का मैच काफी अहम है. अगर यह मैच वह हार जाता है तो उसके सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. पाकिस्तान जीता तो सेमीफाइनल का रास्ता खुला रहेगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share