शाहीन अफरीदी जैसा गेंदबाज कैसे पैदा करोगे? पाकिस्तान के पूर्व कोच ने पीसीबी मेडिकल टीम पर लगाया बड़ा आरोप

शाहीन अफरीदी (Shahin Afridi) का टी20 वर्ल्ड कप सफर ऐसे वक्त पर खत्म हुआ जब पाकिस्तान टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

शाहीन अफरीदी (Shahin Afridi) का टी20 वर्ल्ड कप सफर ऐसे वक्त पर खत्म हुआ जब पाकिस्तान टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. पाकिस्तान की टीम हार रही थी लेकिन उनके पास कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं था. शाहीन के 2 ओवर बचे थे लेकिन वो चोटिल हो गए. ऐसे में दूसरे गेंदबाजों ने खूब रन खाए. और इस तरह पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार गया. अफरीदी के घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

 

इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व पेसर और कोच आकीब जावेद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीसीबी की मेडिकल टीम को जमकर लताड़ लगाई है. चोट को लेकर उन्होंने कहा कि, क्या इस गेंदबाज की चोट के बारे में पीसीबी की मेडिकल टीम को कोई जानकारी थी. क्या उन लोगों को स्पोर्ट्स इंजरी के बारे में कुछ पता भी है. उन्होंने आगे कहा कि, मेडिकल टीम ने फखर को फिट करार दे दिया लेकिन कुछ ओवर फेंकते ही वो अनफिट हो गए. हमें इस मामले में पूछताछ करनी चाहिए.

 

कहां से लाओगे दूसरा शाहीन
जावेद ने आगे कहा कि, शाहीन को पूरी तरह फिट करार दे दिया गया था जबकि वो इस वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं थे. आज हम वहीं खड़े हैं जहां से वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. हम दो चोटिल खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं.  उन्होंने आगे कहा कि, मैं पहले भी ये कह चुका हूं कि, शाहीन जरूरी हैं हमारे लिए. सिर्फ वर्ल्ड कप के लिए ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के लिए भी. शाहीन जैसे गेंदबाज को अगर नुकसान हुआ तो आप कैसे पैदा करोगा दूसरा शाहीन.

 

बता दें कि शाहीन अफरीदी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. चोट के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर रखा गया है. इसकी शुरुआत 1 दिसंबर से हो रही है. ऐसे में हारिस रऊफ यहां अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share