भारत की शिकस्त के बाद गंभीर को याद आए धोनी, बोले- शतकों के रिकॉर्ड टूट जाएंगे पर नहीं लगता कोई भारतीय...

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गया. उसे 10 विकेट से मात मिली और आईसीसी टूर्नामेंट में उसके एक और निराशाजनक अभियान का अंत हुआ. इस नतीजे के बाद कई देशी और विदेशी क्रिकेटर टीम इंडिया के खेलने के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी भारत की हार के बाद रिएक्शन दिया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को याद किया और कहा कि अब शायद ही कभी कोई भारतीय कप्तान तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाए. धोनी न केवल भारत बल्कि दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

 

2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की. इसमें उन्होंने कहा, 'कोई आएगा और शायद रोहित शर्मा से ज्यादा दोहरे शतक बना देगा और विराट कोहली से ज्यादा शतक लगा देगा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय कप्तान तीन आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा.' रोहित शर्मा इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट के सर्वोच्च पुरुष स्कोरर भी हैं. वहीं विराट कोहली वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं. रोहित और कोहली दोनों आधुनिक युग में सफेद गेंद क्रिकेट यानी टी20 व वनडे के बेस्ट बल्लेबाज हैं. लेकिन इन दोनों की ही कप्तानी में अभी तक भारत कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है.

 

धोनी ने दिलाई आईसीसी ट्रॉफी

भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 में जीती थी. यह ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में मिली थी. इसके बाद से भारतीय पुरुष टीम आईसीसी टूर्नामेंट में केवल एक बार को छोड़ दिया जाए तो बार-बार नॉकआउट में हार रही है. इसके तहत उसे 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल, 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2021 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share