T20 World Cup : पाकिस्तान के पास भी हार्दिक पंडया जैसा खिलाड़ी, गावस्कर ने बताया नाम और कारण

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में पहले टीम इंडिया और बाद में जिम्बाब्वे से मिली हार के चलते पाकिस्तानी (Pakistan) टीम पूरी तरह से बिखर चुकी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में पहले टीम इंडिया और बाद में जिम्बाब्वे से मिली हार के चलते पाकिस्तानी (Pakistan) टीम पूरी तरह से बिखर चुकी है. इतना ही नहीं अब वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की दहलीज पर भी आ खड़े हुए हैं. ऐसे में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की चारों तरफ आलोचना हो रही है. जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन की हार पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी बर्दाश्त नहीं हो रही है. इसी बीच स्पोर्ट्स तक से बीतचीत में भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पाकिस्तानी टीम में एक हार्दिक पंडया जैसा खिलाड़ी नजर आया है.

 

वसीम ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल 
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ सिडनी मैच में दो स्पिनरों को खिलाने के बाद पर्थ की तेज पिच को देखते हुए बाबर आजम ने मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी. जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से निराश नहीं किया और 24 रन पर चार विकेट चटकाकर अपने चयन को सही भी साबित किया. उनकी धारदार गेंदबाजी से जिंबाब्वे की टीम आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी.  जबकि बल्लेबाजी में वह 13 गेंदों पर दो चौके से 12 रन बनाकर नाबाद भी रहे. हालांकि पाकिस्तान टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

हार्दिक जैसे हैं वसीम 
इस तरह पाकिस्तान की हार के बाद सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, "ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए, अगर उनके पास एक गेंदबाज होता जो सीम कर सकता था. जैसे मोहम्मद वसीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया. साथ ही उन्होंने कुछ अच्छे शॉट भी खेले. उसके पास वह प्रतिभा है और वह तो हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है (वह हार्दिक पांड्या की तरह है). लेकिन वो अभी भी नया है और मैं सिर्फ यह विचार दे रहा हूं कि वह बड़े शॉट्स को खेल सकता है और आपको कुछ ओवर भी दे सकता है. उन्होंने उसे भारत के खिलाफ नहीं खिलाया. उन्होंने दो स्पिनरों को मौका दिया और ये सिडनी में ठीक है, लेकिन अन्य जगहों पर आपको एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है जो आपको 3-4 ओवर दे सके और आखिरी कुछ ओवरों में 30 रन बना सके."

 

पाकिस्तान का मिडिल आर्डर बड़ी कमजोरी 
गावस्कर ने अंत में कहा, "पाकिस्तानी टीम का मिडिल आर्डर कुछ ज्यादा मजबूत नजर नहीं आ रहा है. फखर जमां नंबर तीन और चार पर खेल सकते हैं. लेकिन वह सिर्फ टीम का हिस्सा है. अभी तक प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल हुए हैं. उनकी जगह शान मसूद जरूर रन बना रहे हैं लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि टीम का चयन सही से नहीं हो रहा है."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share