दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत कैसे बिगाड़ सकती है भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण, यहां जानें सबकुछ

पाकिस्तान (Pakistan) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जीत की पटरी पर लौट आया है और उसने 4 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पाकिस्तान (Pakistan) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में जीत की पटरी पर लौट आया है और उसने 4 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है. द मेन इन ग्रीन ने भारत के हाथों हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. उसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था. जिम्बाब्वे मैच के बाद, ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन उन्होंने वापसी की है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में नीदरलैंड को हराया और अब 'पसंदीदा' दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत हासिल कर ली है.

 

पाकिस्तान बढ़ा सकता है टेंशन
दक्षिण अफ्रीका पर जीत ने पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. क्योंकि दूसरी टीमों के नतीजे भी यहां टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच अब भारत की टेंशन बढ़ गई है. भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने के लिए रविवार को जिम्बाब्वे को हराने की जरूरत है. वहीं हारने पर भी भारत के लिए दरवाजे बंद नहीं होंगे. लेकिन अभी के लिए, पाकिस्तान की जीत का भारत के सेमीफाइनल की संभावनाओं पर असर पड़ा है.

 

पाकिस्तान के लिए एक और हार उन्हें आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. इससे दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में अपना टिकट पक्का करने वाली ग्रुप 2 से पहली टीम बन जाएगी. इससे भारत को भी फायदा होता क्योंकि उनके पास +0.730 का नेट रन रेट है, जो बांग्लादेश के -1.276 के रन रेट से काफी बेहतर है.

 

लेकिन यहां अगर भारत जिम्बाब्वे से हारता है तो टीम सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका गंवा सकती है. वहीं पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका अपने अपने मुकाबले जीतते हैं तो भारत 6 पॉइंट्स पर ही रहेगा. जबकि साउथ अफ्रीका के 7 और पाकिस्तान के 6 पॉइंट्स हो जाएंगे. पाकिस्तान के पास भारत के मुकाबले फिर बेहतर रन रेट हो जाएगा. लेकिन भारतीय फैंस को यहां ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि टीम शानदार फॉर्म में है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share