'ऑस्ट्रेलिया का नाम सुनते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा', विराट ने इस मैदान को बताया अपना घर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में धांसू फॉर्म मे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में धांसू फॉर्म मे हैं. विराट ने लगातार तीन अर्धशतक जमा दिए हैं. विराट ने तीसरा अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ मारा जहां उन्होंने 33 गेंद पर 64 रन बनाए. अपनी पारी की बदौलत वो भारत का मैच पर कब्जा करवाने में कामयाब रहे. विराट ने मैच के बाद बेहद बड़ा बयान दिया और कहा कि, ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर मुझे खेलने में सबसे ज्यादा मजा आता है.

 

विराट की धांसू पारी
प्लेयर ऑफ द मैच कोहली के 44 गेंद में नाबाद 64 रन और राहुल के अर्धशतक के दम पर भारत ने छह विकेट पर 184 रन बनाये थे. मैच के बाद कोहली ने कहा, “काफी करीबी मैच रहा. बल्ले के साथ और अच्छा दिन रहा. जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो दबाव था. गेंद को अच्छे से देख रहा था. मैं किसी चीजी की तुलना नहीं करना चाहता. जो अतीत में है वह अतीत में है.

 

एडिलेड मेरा घर
कोहली ने आगे कहा, ”जैसे ही मुझे पता चला कि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में है, मैं काफी खुश हुआ. मुझे पता था कि अच्छे क्रिकेटिंग शॉट अहम होंगे और ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव और खेल की समझ टीम के काम आएगी.” एडिलेड का मैदान मुझे शुरुआत से ही भाता है और यहां मुझे खेलना पसंद है. एडिलेड पर जब मैं खेलता हूं तो मुझे लगता है कि ये मेरा घर है.

 

बता दें कि, टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में बांग्लादेश ने शानदार शुरूआत करके 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिये थे. लिटन दास 27 गेंद में 60 रन बनाकर टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे थे, लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.

 

खेल दोबारा शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन आठवें ओवर की दूसरी ही गेंद पर राहुल ने डीप मिडविकेट से सटीक थ्रो पर दास को रन आउट कर दिया और इसके बाद पूरा मैच ही पलट गया. बांग्लादेश की टीम लगातार विकेट खोती रही और टीम इंडिया ने 5 रन से ये मुकाबला जीत लिया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share