T20 World Cup में बड़ा उलटफेर, 12वें नंबर की टीम से हारकर दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज हुई बाहर

West Indies Loss T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के पहले राउंड में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के पहले राउंड में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जिसमें साल 2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता वेस्टइंडीज को आईसीसी टी20 रैंकिंग की 12वें नंबर की आयरलैंड के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा है. आयरलैंड के सामने पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 146 रन ही बना सके थी. इसके जवाब में आयरलैंड ने आसानी से एक विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल करके वेस्टइंडीज को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जबकि जीत के साथ आयरलैंड की टीम ने सुपर-12 में जगह बना ली है. आयरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (66)  और लोर्कन टकर (45) रन बनाकार नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की तरफ से एक विकेट सिर्फ अकील हुसैन ही ले सके. वहीं वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा था जबकि ज़िम्बाब्वे पर जीत दर्ज की थी. इस तरह तीन मैचों में दो अंक के साथ वेस्टइंडीज के आगे के रास्ते बन हो गए हैं. 

 

146 रन ही बना सकी वेस्टइंडीज 

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में ग्रुप बी की टीमें आयरलैंड और वेस्टइंडीज का आमना-सामना हुआ. जिसमें करो या मरो के मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उनकी टीम में ब्रैंडन किंग के अलावा अन्य कोई भी बलेबाज टिक कर नहीं खेल सका. इसका नतीजा यह रहा कि किंग की 48 गेंदों में छह चौके और एक छक्के से खेली गई 62 रनों की नाबाद पारी से उनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रनों का स्कोर बनाया. आयरलैंड की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट लेग ब्रेक गेंदबाज गैरेथ डेलानी ने चटकाए. 

 

आयरलैंड का धमाका 
वहीं वेस्टइंडीज के 147 रनों के छोटे टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की और 7.3 ओवर में 73 रन जड़ डाले थे. तभी आयरलैंड के कप्तान एंडी बलबर्नी 23 गेंदों में 27 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर ने अन्य सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलाकर टीम को जीत दिला डाली. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. स्टर्लिंग जहां 48 गेंदों में छह चौके और दो छक्के से 66 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं लोर्कन 35 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों की पारी से आयरलैंड ने एकतरफा अंदाज में 17.3 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज कर डाली. 
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share