माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर किया तीखा प्रहार, कहा - 2011 वर्ल्ड कप के बाद से आपने क्या किया...

टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 () के सेमीफाइनल में जैसे ही इंग्लैंड के सामने 10 विकेट से बड़ी और एकतरफा हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 () के सेमीफाइनल में जैसे ही इंग्लैंड के सामने 10 विकेट से बड़ी और एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद से ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और उनके खेलने की एप्रोच पर सवाल दागे जाने लगे हैं. इस कड़ी में सिर्फ भारतीय दिग्गज ही नहीं बल्कि पाकिस्तान सहित दुनिया भर के दिग्गज ने टीम इंडिया को आड़े हाथ ले रखा है. जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि सफेद गेंद के क्रिकेट के इतिहास में भारत सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है.

 

वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘‘भारत इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सफेद गेंद की टीम है. हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जाता है, कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है? 2011 में घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने क्या किया है? कुछ नहीं. भारत सफेद गेंद में वैसा ही पुरानी शैली का क्रिकेट खेल रहा है जो उसने वर्षों से खेला है.’’

 

पंत का नहीं किया इस्तेमाल 
वॉन ने साथ ही भारतीय टीम प्रबंधन की ऋषभ पंत का प्रभावी रूप से इस्तेमाल नहीं करने की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी का भरपूर इस्तेमाल नहीं किया. इस दौर में उसे शीर्ष पर रखिए. मैं इस बात से हैरान हूं कि उनके पास जो प्रतिभा है, उसके बावजूद वे कैसा टी20 क्रिकेट खेलते हैं. उनके पास खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें खिलाने के लिये सही प्रक्रिया नहीं है. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों को दबाव बनाने के लिये पहले पांच ओवर कैसे दे दिये?’’

 

टीम इंडिया में ऑलराउंडर की कमी 
उन्होंने टीम में ऑलराउंडर की कमी का भी जिक्र किया. वॉन ने कहा, ‘‘उनके पास केवल पांच ही गेंदबाजी विकल्प कैसे हो सकते हैं जब 10 या 15 साल पहले भारत के सभी शीर्ष बल्लेबाज थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकते थे - सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और यहां तक कि सौरव गांगुली? कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता इसलिए कप्तान के पास केवल पांच ही विकल्प थे.’’

 

भारत के लेग स्पिनर कहां हैं ?
टीम प्रबंधन के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाने के फैसले का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ा. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट के आंकड़ों से हम सभी जानते हैं कि टीम को एक स्पिनर की जरूरत होती है जो दोनों तरीकों से टर्न करा सके. भारत के पास काफी लेग स्पिनर हैं. वे कहां हैं? ’’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share