Ind vs Ned : भारत-नीदरलैंड्स मैच पर मंडराया संकट, सिडनी में जारी भयंकर बारिश, जानें मौसम का हाल

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) के दौरान बारिश ने सभी टीमों का खेल बिगाड़ रखा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) के दौरान बारिश ने सभी टीमों का खेल बिगाड़ रखा है. बीते दिन जहां इंग्लैंड को आयरलैंड के सामने 5 रन से बारिश के चलते हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम का अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. इस तरह अब बारिश का साया टीम इंडिया के नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के खिलाफ मैच पर भी मंडरा रहा है. क्योंकि सिडनी में 27 अक्टूबर की सुबह से भयंकर बारिश हो रही है. जिसकी ताजा जानकारी स्पोर्ट्स तक को मिली है.


गौरतलब है कि भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच सिडनी में खेला जाना है. वहीं पर मौजूद आज तक/स्पोर्ट्स तक के मैनेजिंग एडिटर विक्रांत गुप्ता ने सिडनी के मौसम का हाल बारिश के बीच देते हुए स्पोर्ट्स तक पर कहा, "सिडनी में भयंकर तूफ़ान तेज हवाएं और बारिश जारी है. जिसके चलते दोपहर को होने वाले पहले मैच को देरी से शुरू किया जा सकता है. लेकिन टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच मैच ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम को 6 बजे से शुरू होना है. जिसके लिए आसार है कि मैच देरी से शुरू हो सकता है. हालांकि अभी सिडनी में बारिश काफी तेज है आगे मौसम खुलने के भी आसार है."


मैच रद्द होने पर बड़ा नुकसान 
इस तरह ताजा जानकारी से लग रहा है कि बारिश कहीं साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया का खेल भी ना बिगाड़ दे. क्योंकि सुपर-12 राउंड में आपको 5 मैच खेलने हैं. इनमें से एक भी हल्का मैच जैसे कि भारत और नीदरलैंड्स के बीच अगर बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. जिससे टूर्नामेंट में आगे के मैचों में जीत काफी जरुरी हो जाएगी.

 

टीम इंडिया है तैयार 
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम को गुरुवार को नीदरलैंड्स की कमजोर मानी जाने वाली टीम से विश्व कप ग्रुप मैच में अधिक चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है. भारत के बल्लेबाजों के नीदरलैंड्स के गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उम्मीद है. भारतीय टीम को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगी क्योंकि भावनात्मक रूप से थकाने वाले कड़े मुकाबले में जीत के बाद टीमें थोड़ी ढिलाई बरत देती हैं. जबकि नीदरलैंड्स ने अपने पिछले चार में से दो मुकाबले जीते और दो मुकाबले हारे हैं. जिन मुकाबलों में इस टीम को हार मिली है, वह बेहद करीबी रही है.

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share