Ind vs SA : टीम इंडिया की हार का ठीकरा भुवनेश्वर कुमार ने फील्डिंग पर फोड़ा, कहा - कैच नहीं तो...

पर्थ की तर्ज पिच पर जहां टीम इंडिया (India vs South Africa) के बल्लेबाज एक चुनौतीभरा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

पर्थ की तर्ज पिच पर जहां टीम इंडिया (India vs South Africa) के बल्लेबाज एक चुनौतीभरा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे. वहीं फील्डिंग में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा का लचर प्रदर्शन नजर आया. जिसके चलते टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 133 रनों का बचाव करने में पूरा दमखम तो लगाया मगर किसी और का साथ नहीं मिला. यही कारण है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 5 विकेट से हार मिलने पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) निराश नजर आए.

 

भुवनेश्वर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो परिणाम भिन्न होता. कैच लेने से ही मैच जीते जाते हैं और यदि हमने उन मौकों को भुनाया होता तो उससे अंतर पैदा हो सकता था. मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि इससे पासा पलट जाता लेकिन यह अंतर पैदा कर सकता था. लेकिन मैं किसी विशेष क्षण को इस तरह इंगित नहीं करूंगा.”

 

मार्करम को मिले 4 जीवनदान 
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज एडन मार्करम जब 35 रन पर थे तब विराट कोहली ने उनका कैच छोड़ दिया था. जबकि इस बल्लेबाज को आउट करने के दो रन आउट के मौके रोहित ने तो एक मौका सूर्यकुमार यादव ने भी गंवाया. इस तरह एक दो नहीं बल्कि चार जीवनदान का इस बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाकर 52 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

 

ऐसा रहा मैच का हाल 
वहीं मैच की बात करें तो तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी तथा एडेन मार्कराम और डेविड मिलर के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां टी20 विश्वकप के सुपर 12 के कम स्कोर वाले मैच में भारत को पांच विकेट से हराया. भारत की हार का कारण शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी रही जो ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पाए. भारत को पांचवें तेज गेंदबाज की कमी खली क्योंकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में 43 रन दिए. दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 24 रन पर गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मार्करम (41 गेंदों पर 52 रन, छह चौके, एक छक्का) और मिलर (46 गेंदों पर नाबाद 59 रन, तीन चौके, तीन छक्के) ने चौथे विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके अपनी टीम का स्कोर 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन तक पहुंचाया.

    यह न्यूज़ भी देखें