दिग्गज का टीम इंडिया के ओपनर पर हमला, कहा- ये मैदान पर सिर्फ खिलाड़ियों को कैच प्रैक्टिस करवाने आता है

भारतीस टीम के दिग्गज ने टीम की कमियों पर बात करते हुए उपकप्तान केएल राहुल को खूब लताड़ा है, हम इस रिपोर्ट में आपको उसी के बारे में बताएंगे. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शानदार शुरूआत के बाद रोहित की सेना को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एक निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी और फील्डिंग उस हार के पीछे का सबसे बड़ा कारण रही. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 का लक्ष्य दिया था, जिसको अफ्रीका ने आखिरी ओवर के रोमांच के बाद हासिल कर लिया. इन सब की शुरूआत फार्म से बाहर चल रहे के.एल. राहुल (KL Rahul) के विकेट के साथ हुई, अभी भी राहुल इस वर्ल्ड कप में दोहरे अंक के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं. इन्हीं सब कमियों पर बात करते हुए पूर्व दिग्गज ने टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान को खूब लताड़ा है, हम इस रिपोर्ट में आपको उसी के बारे में बताएंगे. 

काफी बुरी फॉर्म से गुजर रहे केएल
भारत के महान पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने खलीज़ टाइम्स पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'भारत को राहुल की जगह ऋषभ पंत को लेने पर विचार करना पड़ सकता है, भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद जल्द से जल्द कुछ समाधान निकालने की जरूरत है. उनकी पहली समस्या ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल हैं जो बेहद खराब फॉर्म में हैं. वह जिस तरह से आउट हुए, ऐसा लग रहा था कि वह कैचिंग प्रैक्टिस करा रहे हैं. उन्होंने पहली स्लिप में गेंद को ग्लाइड किया. एक सलामी बल्लेबाज ऐसा नहीं करता!'

"इस विश्वकप में राहुल ने कुछ नहीं करा..."
राहुल के बारे में फारुख इंजीनियर ने कहा कि, 'वह बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं लेकिन इस विश्व कप में, उन्होंने अभी कुछ नहीं किया है. तो क्या आप इस स्तर पर उनकी जगह किसी और को लाने जा रहे हैं? क्या आप ऋषभ पंत को पारी की शुरुआत कराने जा रहे हैं? मुझे नहीं पता, ”
इंजीनियर ने यह भी कहा कि, 'दक्षिण अफ्रीका ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन मुझे आश्चर्य हुआ कि भारत ने टॉस जीतकर घास वाली विकेट पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार था. मुझे लगता है कि भारत ने विकेट को ठीक से नहीं पढ़ा.'

निराश करते हैं केएल के आंकड़े
भारतीय टीम के उपकप्तान इस तरह का गैरजिम्मेदाराना रवैया दिखाएंगे इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. सभी को उम्मीद थी कि इस बार के टुर्नामेंट में केएल के बल्ले से कुछ शानदार पारी तो जरूर देखने को मिलेगी, लेकिन कुछ पारी को दूर वह इस समय कुछ गेंद भी पिच पर नहीं टिक पा रहे हैं. केएल राहुल ने अभी तक 3 मैंचो के दौरान सिर्फ 22 रन बनाए हैं, साथ ही साथ वह इस वक्त दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पा रहे. अब आगे तो यही देखना है कि क्या सुपर 12 के बचे हुए 2 मैचों के लिए टीम उन्हीं के साथ जाएगी या फिर बदलाव के तौर पर किसी और को टीम में शामिल किया जाएगा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share